शनिवार, अगस्त 02 2025 | 11:40:12 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मोटोरोला ने एज 30 फ्यूजन, वीवा मैजेंटा (स्पेशल एडिशन) में लॉन्च किया
Motorola launches Edge 30 Fusion, Viva in Magenta (Special Edition)

मोटोरोला ने एज 30 फ्यूजन, वीवा मैजेंटा (स्पेशल एडिशन) में लॉन्च किया

जयपुर. लिमिटेड एडिशन के साथ – मोटोरोला एज 30 फ्यूजन (motorola edge 30 fusion mobile) दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो ट्रेंडसेटिंग और खास स्टाइलिश के साथ वर्ष 2023 के पैनटोन कलर – विवा मैजेंटा का दावा करता है, वर्ष के शानदार विवा मैजेंटा कलर तथा वीगन लैदर फिनिश और देखने वाली योग्य पैनटोन ब्रांडिंग बैक के साथ यह इस डिवाइस के अल्ट्रा-स्लीक और प्रीमियम डिजाइन को और अधिक आकर्षक बना देता है, जिससे यह वास्तव में बेहद शानदार प्रतीत होता है!

32एमपी का सेल्फी कैमरा

इसका फ्लैगशिप ग्रेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ 5जी मोबाइल (motorola edge 30 fusion features) प्लेटफॉर्म काफी दमदार है, जो कि इसे परफॉरमेंस और खूबसूरती के मायनों में एक आदर्श मिश्रण बनाता है, इसका बॉर्डरलेस, कर्व्ड 6.55 इंच,144हर्ट्ज़, 10-बिट का पोलेड डिस्प्ले न केवल बेहद फ्ल्यूड एवं विविड़ है, जो कि फोन के डिजाइन में भी काफी इजाफा करता है और एज लाइटिंग फीचर इसकी योग्यता को और अधिक दर्शाता है. यह एक इनक्रेडिबल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 13एमपी का अल्ट्रावाइड + मैक्रो शूटर एवं 32एमपी का सेल्फी कैमरा (motorola edge 30 fusion camera) तथा 50एमपी ओआईएस का मेन कैमरा शामिल है.

स्मार्टफोन में 4400एमएएच की विशाल बैटरी

स्मार्टफोन में 4400एमएएच की विशाल बैटरी (motorola edge 30 fusion battery), 68वॉट का टर्बोपावर™ चार्जर, 13 5जी बैंड, डॉल्बी एटमॉस® के साथ स्टीरियो स्पीकर, रेडी फॉर, मोटो स्ट्रांगबॉक्स, थिंकशील्ड एवं और भी बहुत कुछ मौजूद है. यह शानदार मोटोरोला एज 30 फ्यूजन एक्सक्लूसिव रुप से लिमिटेड पीरियड के लिए सिर्फ 39,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए 12 जनवरी, दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन तथा लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर मौजूद होगा. अब कंज्यूमर्स चुनिंदा कार्डों पर 3,500 रुपये एवं रिलायंस जियो से रु 7,699 की अतिरिक्त बैंक छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *