शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 12:45:54 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एनएआर इंडिया और जीएआर ने सफलता की घोषणा की

एनएआर इंडिया और जीएआर ने सफलता की घोषणा की

नई दिल्ली. नार्विगेट 2024 एक एक अभूतपूर्व इंडस्ट्रीयल रियल एस्टेट कन्वेंशन और वेयरहाउसिंग कॉन्क्लेव के रूप में एनएआर इंडिया और जीएआर के गठबंधन ने एक अद्वितीय सफलता हासिल की है, जिसका आयोजन गोवा में किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल 16वें एनएआर-इंडिया नेशनल कन्वेंशन को चिन्हित किया बल्कि संगठन की ऐसी शक्ति के रूप में प्रमाणित कर स्थापित किया जो परिवर्तन लाने में सक्षम है। इसमें पूरे भारत और दुनिया भर से 1200 से अधिक इंडस्ट्री लीडर्स, दूरदर्शी और एक्सपर्ट्स एक मंच पर इकठ्ठा हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रियल एस्टेट भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली आधार शिला के रूप में कार्य करता है और एक दूरदर्शी सोच रखने वाली सरकार के साथ उन्नाति और नवाचार, आवश्यक और प्राप्त करने योग्य है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘इस तरह की सभाएं व्यावसायिक गतिविधियों और क्षेत्र विशेष के लेनदेन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विशेष अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘गोवा रियल एस्टेट क्षेत्र में एक केंद्र बिंदु के रूप में उभर रहा है। हम महत्वपूर्ण विकास की सीमा पर होने से बेहद खुश हैं। विकास के इस स्तर तक पहुंचने और गोवा में इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मैं जीएआर और एनएआर-इंडिया जैसे संगठनों की सराहना करता हूं। एनएआर-इंडिया ने नॉर्थईस्ट फ्लोरिडा एसोसिएशन ऑफ रीयलटर्स (यूएसए), ग्रेटर बर्गेन रीयलटर्स (यूएसए) और थाई रियल एस्टेट सेल्स एंड मार्केटिंग एसोसिएशन (थाईलैंड) जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग्स (एमओयू) की घोषणा कर वैश्विक सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है। इन साझेदारियों का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स के बीच व्यवसाय का विकास करना, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाना है। चेयरमैन एमेरिटस, श्री सुमंथ रेड्डी – चेयरमैन (एनएआर इंडिया), श्री तरुण भाटिया, वाइस चेयरमैन और ग्लोबल एम्बेसडर, श्री शिवाकुमार सी.आर. – पूर्व प्रेसीडेंट (एनएआर इंडिया), श्री अमित चोपड़ा – प्रेसीडेंट ( एनएआर इंडिया), श्री चंद्रेश विठलानी – इलेक्ट प्रेसीडेंट (एनएआर इंडिया), श्री विकास अग्रवाल – सेक्रेंटरी (एनएआर इंडिया), श्री आशीष मेहता, ट्रेजरार (एनएआर इंडिया), श्री अश्विन रसाने ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी (एनएआर इंडिया), श्री मेहुल विठलानी – डायरेक्टर – वेस्ट जोन (एनएआर इंडिया), श्री केशव प्रभु – प्रेसीडेंट (जीएआर), श्री नितिन मेहरा – चेयर पर्सन कन्वेंशन, श्री रवीश मनचंदा – एक्सपो और कॉन्क्लेव चेयरपर्सन, श्री राज मेहता – चेयरपर्सन हॉस्पिटेलिटी एंड रजिस्ट्रेशन ने मीडिया को संबोधित किया। कन्वेंशन के समापन पर एक पुरस्कार समारोह भी हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया और प्रसिद्ध अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर आशुतोष राणा के साथ एक मोटिवेशनल सेशन भी रखा गया। विशेष नेटवर्किंग सेशन और बिजनेस मैचमेकिंग इवेंट्स में इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स के बीच बातचीत का एक अनूठा अवसर प्रदान किया गया। एनएआर इंडिया और जीएआर के पदाधिकारियों ने नार्विगेट 2024 की सफलता पर जोश, उत्साह और गर्व व्यक्त किया और रियल एस्टेट क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव और उत्कृष्टता के मुख्य स्रोत के रूप में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। एनएआर-इंडिया के प्रेसीडेंट अमित चोपड़ा ने कहा यह अभूतपूर्व कॉन्क्लेव एनएआर इंडिया और जीएआर की सहयोगी भावना के पुख्ता दस्तावेज के रूप में कार्य करता है, जो प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने और इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट और वेयर हाउसिंग में नवाचार का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स को एक साथ लाता है। एनएआर-इंडिया और एमडी, आईआईआरई के चेयरमैन सुमंथ रेड्डी ने कहा नार्विगेट 2024 की सफलता रियल एस्टेट क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव और उत्कृष्टता लाने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ है।

Check Also

हियरक्लियर ने एडवांस्ड हियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए जयपुर में नया क्लिनिक लॉन्च

यह लॉन्च राजस्थान में पहली बार ब्रांड की उपस्थिति का प्रतीक है जयपुर: एडवांस्ड हियरिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *