शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 03:04:16 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / महिला सशक्तिकरण के विज़न के साथ WPL 2026 में उतरेगी नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस

महिला सशक्तिकरण के विज़न के साथ WPL 2026 में उतरेगी नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस

पिछले तीन सीजन में दो खिताब जीत चुकी MI फिर ट्रॉफी पर नज़र, ऑल-फीमेल कोचिंग स्टाफ के साथ नई उड़ान को तैयार मुंबई इंडियंस, मुंबई मेरे लिए हमेशा खास रही है — हरमनप्रीत कौर

मुंबई. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पिछले सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद, टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) नए सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। 9 जनवरी 2026 को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम का लक्ष्य एक बार फिर ट्रॉफी जीतना है। मुंबई में आयोजित प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “जब भी मैं मैदान पर उतरती हूं, मेरा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होता है। नया साल WPL से शुरू हो रहा है और मेरी ऊर्जा व उत्साह पहले जैसा ही है। हमने पिछले तीन सीजन में दो खिताब जीते हैं और इस बार भी अच्छा खेल दिखाकर ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।”
मुंबई शहर से अपने खास जुड़ाव का जिक्र करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, “मुंबई मेरी पहली जॉब का शहर है और यह मेरे लिए बेहद खास है। यहां खेलने पर मुझे हमेशा सकारात्मक नतीजे मिले हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह सीजन भी मेरे और टीम के लिए यादगार रहेगा।”
इस सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ पहली बार WPL में कोचिंग की कमान संभाल रहीं ऑस्ट्रेलिया की दो बार की वर्ल्ड कप विजेता लिसा कीटली ने ऑल-फीमेल कोचिंग स्टाफ को लेकर कहा कि यह मुंबई इंडियंस की सोच और टीम की मालिक नीता अंबानी के महिला सशक्तिकरण के विज़न को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में आगे लाने की सोच ऊपर से शुरू होती है और यही सोच टीम की कार्यसंस्कृति में झलकती है।
मुंबई इंडियंस की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी ने भी कहा कि ऑल-फीमेल कोचिंग टीम मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत है और यह महिलाओं को आगे बढ़ाने की MI की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले सीजन की विजेता टीम के मजबूत कोर को बरकरार रखते हुए, मुंबई इंडियंस WPL 2026 में एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है

Check Also

'I miss you, Papa': Esha Deol's emotional post on Dharmendra's birth anniversary, nephew's post catches attention

‘पापा आपकी याद आती है’, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा देओल का इमोशनल पोस्ट, भतीजे की पोस्ट ने खींचा ध्यान

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज जीवित होते तो 90वां जन्मदिन मना रहे होते। Mumbai. अभिनेत्री ईशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *