नई दिल्ली| आज शिक्षक दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नई योजना प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुझे एक नए इनिशिएटिव की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। देश में 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा। यह स्कूल देश के लिए मॉडल स्कूल बनेंगे। इनमें नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू होगी। इन स्कूलों में आधुनिक, ट्रांसफार्मेंशनल और होलिस्टिक तरीके से शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों में खोजपरक शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों के आधुनिक अवसंरचना ,तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम और स्पोर्टस पर भी ध्यान दिया जाएगा
Corporate Post News