शनिवार, जुलाई 05 2025 | 10:29:23 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो ने भारत में अपना नया फोल्डेबल फाइंड एन3 फ्लिप लॉन्च किया

ओप्पो ने भारत में अपना नया फोल्डेबल फाइंड एन3 फ्लिप लॉन्च किया

नई दिल्ली। ओप्पो इंडिया ने 94,999 रुपए में अपना नया फोल्डेबल, फाइंड एन3 फ्लिप पेश किया है। यह फ़ोल्डेबल फ़ोन 22 अक्टूबर, शाम 6 बजे से क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक कलर्स में ओप्पो स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू हो जाएगा। फाइंड एन3 फ्लिप का वजन केवल 198 ग्राम है, तथा मोड़े जाने पर 8.55 सेमी मोटा यह फ्लिप फ़ोन पर्स या पॉकेट में आसानी से आ जाता है। इस स्मार्टफोन में फ्लिप डिवाइस में पहली बार पर हैसलब्लैड-बैक्ड ट्रिपल-रियर-कैमरा सेटअप दिया गया है।

 

फाइंड के लेटेस्ट एडिशन के बारे में ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा, इस साल फाइंड एन2 फ्लिप की सफलता के बाद हम अपना नया फ्लिप, फाइंड एन3 फ्लिप पेश करके बहुत उत्साहित हैं। इस नये फ्लिप में फाइंड एन2 के मुक़ाबले कवर स्क्रीन की फ़ंक्शनलिटी, कैमरा अनुभव और परफ़ॉर्मेंस में काफ़ी सुधार किया गया है। जहाँ अन्य कंपनियाँ अभी इस श्रेणी में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं हमने इसमें नए मानक स्थापित कर दिए हैं। हमारा नया फ्लिप अतुलनीय उपयोगिता प्रदान करने के लिए सुंदर और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में बेहतरीन फ़ीचर्स लेकर आया है।

 

फाइंड एन3 फिल्प में 17ः9 एस्पेक्ट अनुपात के साथ 3.26 इंच की बड़ी वर्टिकल कवर स्क्रीन है। इसमें वर्टिकल ओरिएंटेशन के लिए 90प्रतिशत से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स को ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप, फाइंड एन3 फ्लिप जीमेल, फोटो, आउटलुक, उबर, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और गूगल मैप्स सहित 40$ ऐप्स को सपोर्ट करता है, जो सीधे इसके डिस्प्ले से चलाये जा सकते हैं। इसकी कवर स्क्रीन ईमेल और इंस्टैंट मैसेजेस का जवाब देने के लिए क्वर्टी कीबोर्ड को सपोर्ट करती है। यह मैसेजेस, कैमरा, बैटरी, रिकॉर्डर, टाइमर और टू डू सहित 20 स्टाइल्स और तीन क्विक एक्सेस विगेट्स में कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

 

इस ओप्पो स्मार्टफोन के बाएं किनारे पर एक अलर्ट स्लाइडर भी है। इस मैकेनिकल कंट्रोल द्वारा फाइंड एन3 फ्लिप खोले बिना साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। इसमें फ्लैगशिप-ग्रेड 4एनएम मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 9200 चिपसेट और ओप्पे की सुपरवूक फास्ट-चार्जिंग के साथ 4300एमएएच बैटरी किसी भी फ्लिप स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा शक्तिशाली है।

 

Check Also

New MINI Countryman E John Cooper Works Pack launched in India – Limited edition to just 20 units

भारत में लॉन्च हुई नई MINI Countryman E John Cooper Works Pack – केवल 20 यूनिट्स के लिए सीमित संस्करण

गुरुग्राम. MINI इंडिया ने नई MINI Countryman E John Cooper Works Pack के लॉन्च की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *