शुक्रवार, मई 09 2025 | 07:01:04 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 में संशोधन का अवसर- 8 से 14 मई तक ऑनलाईन किए जा सकेंगे संशोधन
Revenue Officer Grade-II and Executive Officer Class – IV Competitive Re-Examination-2022, Commission released model answer key

डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 में संशोधन का अवसर- 8 से 14 मई तक ऑनलाईन किए जा सकेंगे संशोधन

जयपुर। आरपीएससी द्वारा डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 हेतु आगामी 8 से 14 मई तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जाने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा हेतु जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

 

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया-

 

संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रू. शुल्क जमा करवाना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर [email protected] पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

 

वांछित अहर्ता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा-

 

विज्ञापन अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्रवाई की जा सकती है।

 

ऐसे अभ्यर्थी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रा बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है।

Check Also

नीट स्टूडेंट्स ने मेगा मॉक टेस्ट से किया सेल्फ एनालिसिस

मोशन एडुकेशन  ने ली परीक्षा से पहले परीक्षा   कोटा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *