बुधवार, जुलाई 09 2025 | 09:14:47 PM
Breaking News
Home / रीजनल / ग्रुप हाउसिंग का दर्द: वाटिका इंफोटेक सिटी में सीवर लाइन के अभाव और टूटी सड़कों से त्रस्त रेजिडेंट्स
Pain of group housing: Residents troubled by lack of sewer line and broken roads in Vatika Infotech City

ग्रुप हाउसिंग का दर्द: वाटिका इंफोटेक सिटी में सीवर लाइन के अभाव और टूटी सड़कों से त्रस्त रेजिडेंट्स

मेंटेनेंस चार्ज बढ़ोतरी के खिलाफ धरना

जयपुर. इस बार बारिश ने शहर की कॉलोनियों के साथ—साथ शहर के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टस की भी हवा निकाल ​दी है। ऐसा ही एक मामला है, जिसमें अजमेर रोड स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी के रेज़िडेंट्स ने मूलभूत सुविधाओं की कमी, सीवर लाइन न होने और टूटी हुई सड़कों के विरोध में धरना दिया है। निवासियों का आरोप है कि सुविधा का अभाव होने के बावजूद कंपनी लगातार मेंटेनेंस चार्ज में मनमानी बढ़ोतरी कर रही है। रेज़िडेंट्स ने बताया कि कॉलोनी में सीवर लाइन नहीं होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बारिश के समय स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब पानी का जमाव हो जाता है। कॉलोनी की सड़कों की हालत बहुत खराब है। टूटी-फूटी सड़कों के कारण रेज़िडेंट्स को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। निवासियों ने शिकायत की कि सड़कों की मरम्मत के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है।

मेंटेनेंस चार्ज में बढ़ोतरी

निवासियों ने कहा कि मेंटेनेंस चार्ज में हर साल बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। कंपनी बिना किसी पारदर्शिता के चार्ज बढ़ा रही है, जिससे रेज़िडेंट्स को आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

धरना प्रदर्शन किया

इन समस्याओं से परेशान होकर रेज़िडेंट्स ने साईट ऑफिस के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि जब तक सीवर लाइन नहीं डाली जाती, सड़कों की मरम्मत नहीं होती, और मेंटेनेंस चार्ज में बढ़ोतरी का उचित कारण नहीं बताया जाता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे। वाटिका इंफ़ोटेक सिटी के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी और बढ़ते मेंटेनेंस चार्ज का सामना करना पड़ रहा है। अब यह देखना होगा कि कंपनी इन समस्याओं को किस तरह और कितनी जल्दी हल कर पाती

सीवर लाइन नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है और यह हमारे लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा कर रही है।” – एक निवासी

टूटी सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है, और मेंटेनेंस चार्ज लगातार बढ़ रहा है, जो असहनीय है।” – दूसरे निवासी।

Check Also

Bharat Vikas Parishad organized a free anemia checkup camp, 216 people were tested

भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन, 216 लोगों की हुई जांच

जयपुर। भारत विकास परिषद, तेजाजी नगर शाखा द्वारा मंगलम आनंदा सोसाइटी (Mangalam Ananda Society) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *