बुधवार, अगस्त 20 2025 | 06:40:38 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जोधपुर-दिल्ली रूट के यात्रियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी
Passengers travelling on Jodhpur-Delhi route may get good news soon

जोधपुर-दिल्ली रूट के यात्रियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री से जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का किया आग्रह – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुझाव पर दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

जयपुर। जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग के यात्रियों के लिए जल्द ही नई सौगात मिल सकती है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

 

प्रस्ताव में यह विशेष आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से प्रस्थान करे और उसी दिन शाम को दिल्ली से वापसी की व्यवस्था हो, ताकि यात्रियों को एक ही दिन में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके और समय की बचत हो।

 

शेखावत द्वारा रखा गया यह सुझाव यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप है। इसके लागू होने पर जोधपुर व जयपुर सहित अनेक जिलों को राजधानी दिल्ली से तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल संपर्क प्राप्त होगा। इससे न केवल आमजन के आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को भी महत्वपूर्ण गति मिलेगी।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि निकट भविष्य में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

Check Also

Citizen felicitation of Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani in Ahmedabad

अहमदाबाद में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन

जयपुर।  राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आज अहमदाबाद के शाहिबाग स्थित तेरापंथ सभा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *