नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सेब पर मोम की परत चढ़ाये जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पासवान ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जब घर में रसियन सलाद बनाने के लिए सेब का उपयोग करना चाह रहे थे उससे पहले पानी से धोने के दौरान मोम का पता चला । चाकू से खुरचने के बाद सेब से भारी मात्रा में मोम निकाला गया । राजधानी के बड़े लोगों का बाजार माने जाने वाले खान मार्केट की एक दुकान से यह सेब खरीदा गया था । इसकी कीमत 420 रुपये प्रति किलो थी। इसके बाद खाद्य और खानपान से जुड़ी कई एजेंसियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि सेब को काफी दिनों तक तरोताजा और उसकी चमक बनाये रखने को लेकर बाजार में उतारने के पहले उस पर मोम का लेप चढ़ाया जाता है।
Corporate Post News