बुधवार, अगस्त 06 2025 | 01:57:13 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / सेब पर मोम की परत से पासवान नाराज

सेब पर मोम की परत से पासवान नाराज

नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सेब पर मोम की परत चढ़ाये जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पासवान ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जब घर में रसियन सलाद बनाने के लिए सेब का उपयोग करना चाह रहे थे उससे पहले पानी से धोने के दौरान मोम का पता चला । चाकू से खुरचने के बाद सेब से भारी मात्रा में मोम निकाला गया । राजधानी के बड़े लोगों का बाजार माने जाने वाले खान मार्केट की एक दुकान से यह सेब खरीदा गया था । इसकी कीमत 420 रुपये प्रति किलो थी। इसके बाद खाद्य और खानपान से जुड़ी कई एजेंसियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि सेब को काफी दिनों तक तरोताजा और उसकी चमक बनाये रखने को लेकर बाजार में उतारने के पहले उस पर मोम का लेप चढ़ाया जाता है।

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *