Ahmedabad, देश के अग्रणी लग्ज़री सरफेसेज़ और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड्स में से एक, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (AGL) के प्रमोटर ग्रुप ने ओपन मार्केट से कंपनी के कुल 6 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
22 दिसंबर को कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश पटेल ने ओपन मार्केट से कंपनी के 3,00,000 इक्विटी शेयर खरीदे। इस अधिग्रहण के बाद, PAC (Persons Acting in Concert) सहित कंपनी में कमलेश पटेल की हिस्सेदारी बढ़कर 7.14 प्रतिशत हो गई है।
23 दिसंबर को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश पटेल ने ओपन मार्केट से कंपनी के 3,00,000 इक्विटी शेयर खरीदे। इस अधिग्रहण के बाद, PAC सहित कंपनी में श्री मुकेश पटेल की हिस्सेदारी बढ़कर 10.79 प्रतिशत हो गई है। इस लेनदेन के पश्चात प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 33.72 प्रतिशत हो गई है।
कंपनी ने अपने बिझनेस ओपरेशन्स में उल्लेखनीय सुधार किया है और वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तथा पहली छमाही (30 सितंबर 2025 को समाप्त अवधि) के दौरान बेहतर परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (H1FY26) में कंपनी ने 23.2 करोड़ रुपये का कोन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1 करोड़ रुपये का नेट लोस हुआ था।
H1FY26 के दौरान कंपनी की नेट सेल्स वर्ष–दर–वर्ष 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 795.2 करोड़ रुपये रही, जबकि H1FY25 में यह 736.2 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 61.5 करोड़ रुपये रहा (EBITDA मार्जिन 7.7 प्रतिशत), जो H1FY25 में दर्ज 30.5 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 4.1 प्रतिशत) की तुलना में 102 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।
महज ढाई दशक की अवधि में एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड भारत का एक अग्रणी लग्ज़री सरफेसेज़ और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड बनकर उभरा है। कंपनी टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल और क्वार्ट्ज, सैनिटरीवेयर तथा फॉसेट्स का मेन्युफेक्चर और मार्केट करती है। देशभर में कंपनी के 277 से अधिक एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइज़ी शोरूम, 13 कंपनी–ओनड डिस्प्ले सेंटर्स और एक व्यापक मार्केटिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मौजूद है, जिसमें भारत में 18,000 से अधिक टचपॉइंट्स शामिल हैं, जिनमें डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स और सब–डीलर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी करती है।
कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को अपने “प्रीमियम का पप्पा” कैंपेन का ब्रांड फेस बनाकर अपनी ब्रांड उपस्थिति को स्ट्रेटेजिकली और मजबूत किया है। इसके साथ ही, AGL के बोनज़र 7 ब्रांड ने “क्या बात है” कैंपेन के लिए अभिनेत्री वानी कपूर को शामिल किया है, जिसका उद्देश्य युवा उपभोक्ताओं से बेहतर जुड़ाव स्थापित करना और बाज़ार में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करना है। ये दोनों कैंपेन AGL की ईन्नोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता और व्यापक उपभोक्ता वर्ग से जुड़ने की रणनीति को दर्शाते हैं।
Corporate Post News