शनिवार , जून 03 2023 | 07:47:48 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / पीटीईटी परीक्षा 21 मई को, परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र, सुबह 10 बजे बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
PTET exam on May 21, candidates will have to reach the examination center two hours before, admission will not be available after 10 am

पीटीईटी परीक्षा 21 मई को, परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र, सुबह 10 बजे बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

प्रदेशभर के 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे, पहली बार पीटीईटी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी

जयपुर। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय (Govind Guru Tribal University Banswara) द्वारा 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 (PTET Exam-2023) में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा से एक घंटे पूर्व बंद हो जाएंगे परीक्षा केन्द्र के गेट-

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर श्रीमती डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों को केन्द्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान

परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Check Also

Food Minister assures ration dealers: their demands will be considered positively

खाद्य मंत्री ने राशन डीलरों को किया आश्वस्त : उनकी मांगों पर किया जायेगा सकारात्मकता से विचार

राशन की दुकानों की वितरण सामग्री का होगा समानीकरण, पाली जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *