New delhi. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने दिसंबर 2025 की समीक्षा में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप एक अहम फैसला लिया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है, जिससे नई दर 5.25% हो गई है। यह इस साल की चौथी कटौती है, यानी कुल 125 bps की राहत। यह कदम निरंतर घटती मुद्रास्फीति (disinflation) पर भरोसे और आर्थिक गति को सपोर्ट करने के उद्देश्य को दर्शाता है। MPC ने इस दौरान अपनी नीति रुख (policy stance) को न्यूट्रल बनाए रखा है।
Corporate Post News