सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:54:30 PM
Breaking News
Home / राजकाज / नोटबंदी के बाद आई खर्च में कमी, प्रति व्यक्ति आय पांच साल के न्यूनतम स्तर पर

नोटबंदी के बाद आई खर्च में कमी, प्रति व्यक्ति आय पांच साल के न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 5.6  फीसदी बढ़ी थी. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक यह बीते पांच सालों में सबसे कम थी. देश के आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का असर प्रति व्यक्ति आय पर भी पड़ा है. इसके कारण लोगों को अपना बजट संकुचित करना पड़ रहा है. नोटबंदी के बाद के सालों में प्रति व्यक्ति जीडीपी और अतिरिक्त खर्च योग्य आय (डिसपोजेबल इनकम) की वृद्धि दर में तेजी से गिरावट हुई है.

गैर-जरूरी सामानों की बिक्री में आती है गिरावट

डिसपोजेबल आय में कमी होने से उपभोक्ता गैर-जरूरी चीजों पर खर्च कम करते हैं जिससे गैर-जरूरी सामानों की बिक्री में गिरावट आ जाती है. सामान ना खरीदने के पीछे की बड़ी वजह अर्थव्यवस्था में मांग की कमी का होना है. वर्तमान में अर्थव्यवस्था में सुस्ती होने की अहम वजह यही है.

प्रति व्यक्ति औसत आय चीन और बाकी देशों से भी नीचे

आरबीआई ने कहा है, “भारत में कुल मांग का मुख्य आधार प्रत्याशित रूप से कमजोर हुआ है. तीसरी तिमाही से कृषि क्षेत्र में मूल्य वर्धित (वैल्यू एडेड) विकास और इससे संबंधित गतिविधियां धीमी हुई हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में कमी आई है.” आरबीआई ने यह भी कहा है कि 2019-20 में उपभोक्ता मांग और निजी निवेश में तेजी लाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय पड़ोसी देश चीन और बाकी देशों से भी काफी नीचे है. आरबीआई के उपलब्ध डेटा के मुताबिक भारत में 2018-19 में औसत प्रति व्यक्ति सालाना सकल राष्ट्रीय आय 92,565 रुपये थी. विश्व बैंक का डेटा बताता है कि 2018 में डॉलर के संदर्भ में भारत में औसत प्रति व्यक्ति सालाना आय 7,680 डॉलर थी. चीन में यह 18,140 डॉलर थी और बाकी विश्व में 17,903 डॉलर थी.

More News Click    https://www.corporatepostnews.com/mobile-piracy-will-be-stopped-phone-will-become-useless-for-thieves-government-launches-this-special-portal/ मोबाइल चोरी पर लगेगी लगाम: चोरों के लिए बेकार हो जाएगा फोन, सरकार ने लॉन्च किया ये खास पोर्टल

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *