बुधवार, दिसंबर 03 2025 | 02:12:51 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड ‘अमांते’ का नया कैंपेन ‘मेड लाइक यू’ हुआ लॉन्च
Reliance Retail's fashion brand 'Amante' launches new campaign 'Made Like You'

रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड ‘अमांते’ का नया कैंपेन ‘मेड लाइक यू’ हुआ लॉन्च

मुंबई. प्रीमियम इंटिमेट फैशन ब्रांड अमांते, जो अब रिलायंस रिटेल का हिस्सा है, ने इस सीजन अपना नया कैंपेन ‘मेड लाइक यू’ लॉन्च किया है। यह कैंपेन महिलाओं की ज़िंदगी के हर मूड, मूवमेंट और मोड़ में उनके साथ चलने की सोच को दर्शाता है — जहां परिधान केवल फैशन नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव बन जाते हैं।
अमांते का स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन कार्य, आराम और उत्सव के अनुभव को सहजता से दर्शाता है। सीमलेस फिनिश, आरामदायक फिट और स्किन-फ्रेंडली टेक्सचर के साथ तैयार किए गए ये परिधान न सिर्फ पहनने में सहज हैं, बल्कि हर महिला की विविध ज़रूरतों और जीवनशैली का सम्मान भी करते हैं।
यह कैंपेन एक म्यूज़िक वीडियो-प्रेरित नैरेटिव के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो महिला मित्रता, स्वतंत्रता और आत्म-स्वीकृति को जीवंत बनाता है। सुबह की मस्ती, दोपहर की ऊर्जा और शाम की शांति को दर्शाते हुए, यह फिल्म बताती है कि अमांते हर कदम पर महिलाओं के साथ है — उतना ही सहज, सशक्त और आत्मविश्वासी जितनी वे खुद हैं।
रिलायंस रिटेल के अधिग्रहण के बाद अमांते ने अपने डिज़ाइन, डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रांड विज़न को नए स्तर पर पहुँचाया है।

Check Also

Chennai-based space tech startup Agnikul Cosmos

अग्निकुल कॉसमॉस ने जुटाए ₹150 करोड़, कंपनी की वैल्यूएशन पहुँची $500 मिलियन—3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजनों के उत्पादन में होगी तेजी

New delhi. चेन्नई की स्पेस टेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने एक बड़ी निवेश उपलब्धि हासिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *