बुधवार, अगस्त 13 2025 | 04:09:54 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आगरा में खुला रिलायंस रिटेल का पहला यूस्टा स्टोर

आगरा में खुला रिलायंस रिटेल का पहला यूस्टा स्टोर

आगरा. ताजमहल के शहर आगरा में रिलायंस रिटेल ने अपने फ़ैशन ब्रांड ‘यूस्टा’ का पहला स्टोर लॉन्च किया है। यूस्टा युवाओं की फैशन जरूरतों को ध्यान में रख कर अपने प्रोडक्ट डिजाइन करता है। यूस्टा स्टोर्स पर परिधान, जूते और एक्सेसरीज़ की एक बड़ी रेंज मिलती है। टॉप-टू-बॉटम पहनावे से लेकर यूनिसेक्स प्रोडक्ट तक, सभी ख़ास उत्पादों की क़ीमतें सिर्फ़ ₹179 से शुरू होती हैं। ब्रांड के नए सिग्नेचर वीकली फ़ैशन प्रोडक्ट व स्टाइल हर गुरुवार को स्टोर में लॉन्च किए जाएंगे।
यूस्टा पूरे भारत में तेज़ी से अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, तमिलनाडु और राजस्थान में इसके स्टोर भारी भीड़ को आकर्षित कर रहे हैं। आगरा में ब्रांड का नया स्टोर माहेश्वरी प्लाज़ा, सेक्टर 09, आवास विकास कॉलोनी, आगरा में खोला गया है।
आगरा स्टोर में सेल्फ-चेकआउट काउंटर और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हैं। यह एक सहज और सुविधाजनक रिटेल आउटलेट है। ग्राहक स्टोर में नवीनतम यूस्टा कलेक्शन खरीद सकते हैं। इसके अलावा AJIO और JioMart के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है।

Check Also

360 ONE Wealth appoints Rajesh Nambiar as Co-Head of Business, Client Relations

360 ONE Wealth ने राजेश नांबियार को क्लाइंट रिलेशंस के को-हेड ऑफ बिजनेस के रूप में नियुक्त किया

मुंबई. देश की अग्रणी वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, 360 ONE WAM …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *