गुरुवार, मई 15 2025 | 05:23:40 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / Remedium Lifecare ने R&D और CDMO क्षमताओं में किया बड़ा विस्तार, यूरोप से ₹182.7 करोड़ का एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया

Remedium Lifecare ने R&D और CDMO क्षमताओं में किया बड़ा विस्तार, यूरोप से ₹182.7 करोड़ का एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया

मुंबई. बीएसई-सूचीबद्ध फार्मा कंपनी Remedium Lifecare Ltd. ने अपने अनुसंधान और विकास (R&D) तथा कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइज़ेशन (CDMO) ढांचे को सशक्त करने की घोषणा की है। यह रणनीतिक पहल कंपनी की यूके और यूरोप में अपनी वैश्विक उपस्थिति को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

कंपनी की चल रही राइट्स इश्यू योजना के बीच यह घोषणा हुई है, जिसकी अब तक 50% सदस्यता हो चुकी है और ₹24.28 करोड़ जुटाए जा चुके हैं। यह राइट्स इश्यू ₹1 प्रति शेयर की कीमत पर 14 मई 2025 को बंद होगी।

 

CDMO अपग्रेड की प्रमुख बातें:

 

  • एडवांस टेस्टिंग इक्विपमेंट की स्थापना, कच्चे माल और तैयार उत्पादों के वेलिडेशन के लिए
  • लैब स्पेस का विस्तार, नए उत्पादों के विकास को गति देने के लिए
  • अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई CDMO परियोजनाओं हेतु समर्पित इन्फ्रास्ट्रक्चर

इस सुविधा को पारंपरिक USFDA/EU विनियामक आवश्यकताओं के अधीन नहीं रखा गया है, जिससे Remedium ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार लचीलापन बरत सकेगा।

 

Remedium Lifecare के Whole Time Director आदर्श मुंजाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक मजबूत R&D और CDMO नींव तैयार करना है, जिससे हम नई साझेदारियाँ कर सकें, इनोवेशन को बढ़ा सकें और मार्जिन सुधार सकें।”

कंपनी को हाल ही में यूरोप के एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूटर के साथ ₹182.7 करोड़ का बहुवर्षीय निर्यात अनुबंध प्राप्त हुआ है, जो इसकी वैश्विक क्षमताओं का प्रमाण है।

 

इसके साथ ही, Remlife Global PTE Ltd. (Remedium की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी) ने JiyaYu Lifesciences के साथ साझेदारी की है, जो पशु-आधारित कच्चे माल के स्थायी विकल्प विकसित करने पर केंद्रित है। इस टेक्नोलॉजी को Remlife ग्लोबल स्केल और कमर्शियलाइज करेगा।

 

राइट्स इश्यू की मुख्य जानकारी:

 

  • रेनन्शिएशन विंडो: 30 अप्रैल से 9 मई 2025
  • इश्यू क्लोजिंग डेट: 14 मई 2025

यह फंडिंग कंपनी को संपूर्ण फार्मा समाधान प्रदाता के रूप में ट्रांसफॉर्म करने में मदद करेगी, जिससे निवेशकों का भरोसा और भी मजबूत होता है।

Check Also

साउथ इंडियन बैंक ने मदर्स डे पर मनाया मातृत्व का जश्न

त्रिवेन्द्रम. साउथ इंडियन बैंक (SIB) ने इस मदर्स डे को खास और भावनात्मक अंदाज़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *