शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 07:56:29 AM
Breaking News
Home / राजकाज / आर्कटिक और सुदूर पूर्व के 14 क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने याकुतिया में इंटरनेशनल ट्रेडिशनल रेंडियर हर्डिंग चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा
Representatives of 14 regions of the Arctic and Far East take part in the International Traditional Reindeer Herding Championship in Yakutia

आर्कटिक और सुदूर पूर्व के 14 क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने याकुतिया में इंटरनेशनल ट्रेडिशनल रेंडियर हर्डिंग चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा

नई दिल्ली। साखा गणराज्य (याकुतिया) के नेरुंगरी शहर और इएंग्रा गांव में 15-19 मार्च के बीच पहले इंटरनेशनल ट्रेडिशनल रेंडियर हर्डिंग चैम्पियनशिप (International Traditional Reindeer Herding Championship) का आयोजन हुआ। इस चैम्पियनशिप में आर्कटिक एवं सुदूर पूर्व के 14 क्षेत्रों, चीन, मंगोलिया, आइसलैंड और ग्रीनलैंड के साथ-साथ रशियन एसोसिएशन ऑफ इंडिजनस पीपुल ऑफ द नॉर्थ, विधायी अधिकारियों, बिजनेस एवं एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड रेंडियर हर्डर्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। साल 2021-2023 के बीच आर्कटिक काउंसिल की रूस की अध्यक्षता के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के तहत इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का प्रबंधन रॉसकांग्रेस फाउंडेशन (Roscongress Foundation) द्वारा किया जा रहा है।

मूल निवासों की जीवनपद्धति और संस्कृति

सीनियर आर्कटिक ऑफिशियल्स (Senior Arctic Officials) के प्रमुख और रूस के विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले आर्कटिक को-ऑपरेशन के अम्बैस्डर-एट-लार्ज निकोलय कोरचुनोव ने कहा, “मूल निवासों की जीवनपद्धति और संस्कृति को संजोकर रखने और आर्कटिक क्षेत्रों के लोगों की कई पीढ़ियों के बीच लिंक स्थापित के लिहाज से रेंडियर हर्डिंग का महत्व काफी अधिक है। इसके अलावा स्थानीय उत्पादकों के लिए इस क्राफ्ट का आर्थिक महत्व भी बहुत अधिक है और स्थानीय फूड मार्केट के आपूर्तिकर्ताओं की तरह उनकी भी मांग रहती है। रूस में उत्तर, साइबेरिया और उत्तर पूर्व की लगभग पूरी आबादी रेंडियर को चराती है। मूल निवासियों के 52 हजार से अधिक परिवार हैं जिनमें से कई यायावर जीवनशैली जीते हैं।”

कई तरह की स्पर्धाओं में लिया हिस्सा

चैम्पियनशिप के प्रतिभागियों ने स्लेड जम्पिंग, पुरूषों एवं महिलाओं में रोपिंग, संयुक्त रिले रेस, रेंडियर को पकड़ने के साथ-साथ रेंडियर स्लेड्स पर रेसिंग सहित कई तरह की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इनके अलावा ठंड में आग पकड़ाना, आग पर मछली का सूप बनाना और स्किन की ड्रेसिंग जैसे पेशेवर आर्कटिक कौशल से जुड़ी स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। खांटी-मानसी स्वायत्त जिले की टीम ने टीम स्पर्धा में जीत हासिल की। वहीं, यमल-नेनेट्स स्वायत्त जिले को दूसरा स्थान मिला। इसी तरह शाखा गणराज्य (याकुतिया) तीसरे स्थान पर रहा।

पूर्वी शाखा की स्थापना किए जाने की जरूरत

एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड रेंडियर हर्डर्स के अध्यक्ष सर्गेई खारयुची ने कहा, “एसोसिएशन के कार्य को जारी रखने के लिए रूस में एक पूर्वी शाखा की स्थापना किए जाने की जरूरत है। मैं रूस के 20 क्षेत्रों के साथ-साथ चीन और मंगोलिया के क्षेत्रों को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव देता हूं।” एसोसिएशन की पूर्वी शाखा का सेंट्रल ऑफिस यमल-नेनेट्स स्वायत्त जिला के सालेकहार्ड शहर में स्थित होगा। रूस के पश्चिम में स्थित नौ अन्य रेंडियर हर्डिंग क्षेत्र पश्चिमी शाखा की स्थापना करेंगे।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *