शनिवार, अगस्त 16 2025 | 06:45:48 PM
Breaking News
Home / रीजनल / डोल का बाढ़ बचाओ आंदोलन कि जयपुर से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा का छटा दिन
Sixth day of Dol's Flood Bachao Andolan's cycle journey from Jaipur to Delhi

डोल का बाढ़ बचाओ आंदोलन कि जयपुर से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा का छटा दिन

Jaipur. स्वंत्रता दिवस के अवसर पर रेखा शर्मा द्वारा कोटपुतली के गांव जोधपुरा (मोहनपुरा) खनन के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर झण्डारोहण किया. इसके बाद कोटपुतली के गांव जोधपुरा (मोहनपुरा) खनन के विरोध में चल रहे धरने में शामिल* डोल का बाढ़ जंगल के महत्व और मौजूदा आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई। Ultratech cement plant पर आंदोलन कारियो ने फूल मालाओं से यात्रियों का स्वागत किया।होकर एकजुटता प्रकट की गई। धरनास्थल पर मौजूद सभी लोगों ने एकमत से डोल का बाढ़ आंदोलन को समर्थन दिया।

कोटपूतली में सुभाष चन्द गुर्जर एडवोकेट, चंचल अरोड़ा, रामजीलाल सैनी व हिरा देवी आम आदमी पार्टी ने साईकिल यात्रा करने वालो का स्वागत किया. ध्यान रहे कि डोल का बाढ़ में पिछले 54 दिनों से धरना जारी है। सावी और भव्या के माता-पिता सारिका व विजेंद्र शेखावत व प. कैलाश चंद शर्मा घनचक्कर इस साइकिल यात्रा आम आदमी पार्टी से धीरेश कुमार जैन, प्रशांत जायसवाल, मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बालियान, उपाध्यक्ष डी के जैन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रेखा शर्मा, रिदम चतुर्वेदी, कोमल श्रीवास्तव, करण वर्मा आदि

डोल का बाढ़ जंगल को बचाने और प्रधानमंत्री जी से मिलने के उद्देश्य से कर रहे हैं।

आंदोलन की मुख्य मांगें:

  • डोल का बाढ़ क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर तुरंत रोक लगाई जाए।
  • डोल का बाढ़ को बायोडायवर्सिटी पार्क घोषित करने के वैकल्पिक प्रस्ताव पर गंभीर विचार किया जाए।
  • सभी पक्षों की सहमति से समाधान निकलने तक डोल का बाढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य रोका जाए तथा निगरानी हेतु स्वतंत्र समिति का गठन किया जाए।

Check Also

Huge fire at IDFC First Bank in Pali, ₹3.25 lakh loss due to short circuit

पाली में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से ₹3.25 लाख का नुकसान

पाली. शहर के मांडिया रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा में सोमवार सुबह भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *