
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें टेबल टेनिस पुरुष एकल में प्रतीक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं फिरोज खान द्वितीय रहे। टेबल टेनिस महिला एकल में आशा शर्मा प्रथम एवं शिवांगी माहेश्वरी द्वितीय रही। टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में रमापति दाधीच एवं आशा शर्मा प्रथम एवं फिरोज खान एवं ऋचा सोनी द्वितीय रहे। चैस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दिलीप कुम्भज प्रथम एवं नरेंद्र कुमार पारीक द्वितीय रहे। चैस महिला वर्ग में सोनम अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में रमैया कुमावत ने प्रथम एवं रफीक खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता महिला वर्ग में अभिलाषा झुरिया ने प्रथम एवं रश्मि खंगारोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता पुरुष डबल्स में सतीश शर्मा एवं दीपेंद्र सिंह ने प्रथम एवं रमैया कुमावत एवं गोविंद देव यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य व्यवस्थापक प्रवीण कुमार भटनागर, व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा एवं हेमंत यादव थे। विजेताओं को जिला न्यायाधीश महानगर द्वितीय माननीय बलजीत सिंह ने पुरस्कृत किया। मंच पर दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा एवं न्यायिक अधिकारी आसीन थे।
Corporate Post News