जयपुर। रणबंका बालाजी ट्रस्ट एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी की ओर से होटल रॉयल ऑर्किड, जयपुर में 19 अगस्त को ‘जैव विविधता एवं संरक्षण’ विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें मुख्य वक्ता “बटरफ्लाई मैन ऑफ उत्तराखंड” पीटर स्मेटासेक प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं जैव विविधता संरक्षण पर विचार रखेंगे। वे तितलियों की कहानी और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर की—नोट स्पीच देंगे।
कार्यशाला में फाउंडेशन फॉर ईकोलॉजिकल सिक्योरिटी राजस्थान के स्टेट लीड शांतनु सिंहा रॉय ‘ग्राउंड वाटर डिप्लीशन और ग्रामीण राजस्थान से मिली सीख’ विषय पर विचार रखेंगे। विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार शर्मा और डॉ. अनिल सर्सावन ‘इकोलॉजिकल हेल्थ मॉनिटरिंग और कॉमन्स’, ट्रस्टी रणबांका श्वेता राठौड़ ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने, विजय धस्माना अरावली की पारिस्थितिकी और राजस्थान के लिए अहमियत विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा डॉ. हेमलता मंगलानी, डॉ. एल.के. शर्मा भी विभिन्न सत्रों में सम्बोधित करेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं एवं समुदाय को एक साथ लाकर पारिस्थितिकी तंत्र की चुनौतियों एवं संरक्षण उपायों पर संवाद स्थापित करना है। कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका, पारिस्थितिकीय स्वास्थ्य निगरानी और अरावली संरक्षण पर विशेष चर्चाएं होंगी।