नई दिल्ली. भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड (Sterling Tools Ltd) ने यूके की एडवांस्ड इलेक्ट्रिक मशीन (Advanced Electric Machines – AEM) के साथ करार कर भारत में रेयर-अर्थ मैगनेट-फ्री मोटर तकनीक की शुरुआत की है। यह सहयोग स्टर्लिंग की सब्सिडियरी Sterling Gtake (SGEM) के तहत हुआ है, जो फरीदाबाद स्थित प्लांट में इन मोटर्स का निर्माण करेगी।
इस नई तकनीक के तहत बिना रेयर-अर्थ मैगनेट के ट्रैक्शन मोटर बनाए जाएंगे जो प्रदर्शन में बेहतरीन होंगे और साइज़ या वज़न में कोई समझौता नहीं करेंगे। यह पहल न केवल चीन पर निर्भरता को कम करेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी सरकारी पहलों को भी मजबूती देगी।
स्टर्लिंग टूल्स के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, “हम मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) से आगे बढ़कर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पूरी पावरट्रेन समाधान प्रदान करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। मैगनेट-फ्री मोटर तकनीक हमारे तकनीकी नेतृत्व और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
AEM के CEO डॉ. जेम्स विडमर ने कहा, “भारत में शून्य-उत्सर्जन वाहन निर्माण का बड़ा अवसर है। यह साझेदारी भारत को पर्यावरण के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।”
इस तकनीकी साझेदारी से स्टर्लिंग टूल्स भारतीय बाजार में 15,000 करोड़ रुपये के ट्रैक्शन मोटर उद्योग को लक्ष्य बनाते हुए EV सेक्टर में मजबूती से कदम रख रहा है।