सोमवार, नवंबर 03 2025 | 08:09:40 AM
Breaking News
Home / बाजार / मिंत्रा में अग्रणी ब्रांड्स की स्टाईल्स
Styles from leading brands at Myntra

मिंत्रा में अग्रणी ब्रांड्स की स्टाईल्स

जयपुर. मिंत्रा (Myntra) की साल में दो बार आयोजित होने वाली एंड ऑफ रीज़न सेल (ईओआरएस) (Myntra End of Reason Sale 2022) का 17वां संस्करण देश में लाखों फैशनप्रेमियों के लिए ऑन-ट्रेंड लुक्स रखा गया है। इस सीज़न में 6000 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के 17 लाख से ज्यादा स्टाईल ऑफर में मिलेंगे। यह सेल 16 दिसंबर के बीच चलेगी। ईओआरएस के बारे में चीफ बिजनेस ऑफिसर मिंत्रा के शैरन पेस ने कहा ‘‘ईओआरएस (Myntra End of Reason Sale 2022) पूरे देश में फैशनप्रेमियों के लिए एक मुख्य कार्यक्रम है। इसके 16 सफल आयोजन हो चुके हैं।

ब्रांड्स और स्टाईल्स की संख्या बढ़ रही

हमें विश्वास है कि 17वाँ संस्करण भी बहुत सफल रहेगा। यह हर साल बड़ा और बेहतर बनता जा रहा है, जिसमें भाग लेने वाले ब्रांड्स और स्टाईल्स की संख्या बढ़ती जा रही है। यह ईवेंट मिंत्रा के लिए अनेक अवसर पेश करती है, ताकि फैशन के परिवेश में इसके मुख्य पार्टनर, जैसे किराना स्टोर पार्टनर, छोटे व मध्यम स्तर के ब्रांड और सप्लाई चेन पार्टनर सशक्त बन सकें।

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *