मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh rajpoot) की मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस व्यक्ति को मादक पदार्थों का संदिग्ध तस्कर माना जा रहा है। यह व्यक्ति इस मामले में एनसीबी (NCB) द्वारा गिरफ्तार किये गये बासित परिहार से कथित तौर पर जुड़ा है। हालांकि इस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। एनसीबी ने अब तक की जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दूसरे को जैद विलात्रा (21) बताया जा रहा है।
रिया से एनसीबी, ईडी और सीबीआई कर रहा पूछताछ
एजेंसी ने जैद को एक स्थानीय अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे 9 सितम्बर तक उसकी हिरासत में भेज दिया। जैद के पास से 9,55,750 रुपये की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद की गई थी। एनसीबी का दावा है कि ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी से इन मुद्राओं को हासिल किया गया है।’’ एजेंसी ने 27-28 अगस्त को मुंबई में एक अन्य मामले में अब्बास लखनी और करन अरोड़ा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जैद जांच के दायरे में आया। एनसीबी का दावा है कि लखानी के जैद से संबंध है। सुशांत मौत मामले में रिया मुख्य आरोपी है। रिया से एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ कर रहा है। गौरतलब है कि राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे।
ईडी का खुलासा-जिस फ्लैट में रहती हैं अंकिता उसकी EMI भर रहे थे सुशांत
Corporate Post News