गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 11:55:38 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ताज दूसरी बार बना भारत का सबसे मजबूत ब्रांड

ताज दूसरी बार बना भारत का सबसे मजबूत ब्रांड

मुंबई: भारत की सबसे  बड़ी हॉस्पिटैलिटी  कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने घोषणा की है की उनका प्रतिष्ठित ब्रांड – ताज सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड्स की सूची में एक बार फिर नंबर 1 ब्रांड के रूप में उभरा है। ब्रांड फाइनेंस द्वारा उनकी प्रतिष्ठित ‘इंडिया 100 2022 ‘ रिपोर्ट में ताज को सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है। इस घोषणा के बारे में इंडियन होटल्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत छतवाल ने कहा, “हमारे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि हमारे प्रतिष्ठित  ब्रांड ताज ने इस वर्ष सभी क्षेत्रों में भारत के सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में दोबारा यह शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे पूर्व वर्ष 2020 में ताज को यह सम्मान हासिल हो चुका है और ब्रांड फाइनेंस द्वारा वर्ष 2021 में दुनिया के सबसे मजबूत होटल ब्रांड के रूप में रेटिंग हासिल करने वाला यह पहला भारतीय  ब्रांड  बना।”

“यह सम्मान हाल के समय में तमाम चुनौतियों के बावजूद स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखने और उद्योग में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने हेतु हमारी रणनीतिक पहलों  की पुनर्कल्पना में हमारी दक्षता का प्रमाण है।  इस क्रम में, हम महामारी के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई का समर्थन करके समुदाय के लिए प्रतिबंध रहे हैं।  यह सम्मान हमारे मेहमानों, कर्मचारी और हमारे सभी हितधारकों के निरंतर विश्वास की पुष्टि करता है जिसे हम लगातार मजबूत
बनाए रखेंगे।”

Check Also

बिगब्लोक बिल्डिंग एलिमेन्ट्स महाराष्ट्र के वाडा में 625 किलोवोट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाएगी

इस पहल के लिए करीब रू. 2.5 करोड का निवेश करेगी, भविष्य में सभी प्लान्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *