रविवार, अगस्त 03 2025 | 07:25:19 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / टाटा की लखटकिया नैनो का भविष्य अधर में, 9 महीने से नहीं बनाई एक भी कार

टाटा की लखटकिया नैनो का भविष्य अधर में, 9 महीने से नहीं बनाई एक भी कार

नई दिल्ली। साल 2008 में टाटा मोटर्स ने जब अपनी लखटकिया कार नैनो मार्केट में उतारी तो लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखा गया. लेकिन समय के साथ ही यह योजना दम तोड़ती गई और टाटा नैनो का क्रेज घटता चला गया. लोगों में इसकी डिमांड इतनी घट गई कि पिछले 9 महीने में कंपनी ने एक भी नैनो कार का प्रोडक्शन नहीं किया है. फिलहाल अब नैनो के भविष्य को लेकर कंपनी अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है. यानी इसका भविष्य अधर में चला गया है.

इस साल सिर्फ 1 कार बिकी

साल 2019 के पहले 9 महीने की बात करें तो कंपनी ने एक भी नई कार नहीं बनाई है. वहीं, इस साल फरवरी में सिर्फ एक नैनो कार बिकी है. हालांकि टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से इस मॉडल को बंद करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. कंपनी अबतक कहती रही है कि नैनो के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. कार उत्पादन की योजना मांग, पहले के बचे भंडार और नियोजित दक्षता पर आधारित है.

नए मानकों को पूरा करना मुश्किल

हालांकि टाटा मोटर्स यह स्वीकार करती है कि नैनो का मौजूदा रूप नये सुरक्षा नियमन और भारत चरण-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं कर पाएगा. कंपनी की शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार इस साल सितंबर में घरेलू बाजार में नैनो का उत्पादन और बिक्री नहीं हुई. यह लगातार 9वां महीना है जब टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया. सूचना के अनुसार फरवरी में मात्र एक इकाई बेचने के बाद कंपनी ने अब तक एक भी नैनो कार नहीं बेची है.

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *