शनिवार, नवंबर 01 2025 | 08:16:21 AM
Breaking News
Home / रीजनल / खराब लिखावट पर टीचर ने मासूम बच्चे का जलाया हाथ, आरोपी शिक्षिका पर मामला दर्ज

खराब लिखावट पर टीचर ने मासूम बच्चे का जलाया हाथ, आरोपी शिक्षिका पर मामला दर्ज

Mumbai. मुंबई के मलाड इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ट्यूशन टीचर ने आठ साल के मासूम बच्चे को अमानवीय तरीके से सजा दी। जानकारी यह भी सामने आई है कि आरोपी शिक्षिका पहले भी बच्चों को कठोर सजा देती रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

यह सनसनीखेज घटना मुंबई के मलाड इलाके के कुरार विलेज की है, जहां आरोपी टीचर एक पॉश बिल्डिंग में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। मामला तब सामने आया जब पीड़ित बच्चा रोता-बिलखता अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई।

आरोपी महिला टीचर गिरफ्तार

बच्चे के दोनों हाथों पर जलने के निशान थे। इन निशानों को देखकर परिजन सन्न रह गए। उन्होंने बिना देर किए कुरार पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले पर जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को आरोपी महिला टीचर को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी।

Check Also

बस बॉडी कोड के विपरीत आमजन को खतरा कारित करने वाली स्लीपर बसें जब्त

जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद परिवहन विभाग का सख्त रवैया जयपुर। परिवहन विभाग द्वारा सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *