शुक्रवार, मई 17 2024 | 04:22:37 PM
Breaking News
Home / राजकाज / दिल्ली से मुंबई तक की विमान यात्रा के लिए 3500 से 10 हजार रुपये तक होगा किराया
The fare will be from 3500 to 10 thousand rupees for the flight from Delhi to Mumbai.

दिल्ली से मुंबई तक की विमान यात्रा के लिए 3500 से 10 हजार रुपये तक होगा किराया

जयपुर। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने कहा कि एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो सिटी के लिए एक तिहाई उड़ानों को इजाजत दी गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) का न्यूनतम किराया 3500 से लेकर 10 हजार रुपये तक (fare will be from 3500 to 10 thousand rupees for the flight) होगा। पुरी ने 25 मई से विमानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा के साथ ही कहा कि उड़ान की अवधि के आधार पर किराये का आधार मूल्य तय किया जाएगा। परिचालन के मानक दिशानिर्देश के अनुसार महानगरों के लिए केवल एक-तिहाई उड़ानें संचालित की जाएंगी और विमानन कंपनी, हवाई अड्डे (Airport) और यात्रियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी जानकारी दी गई।

यूं रहेगा विमानों का किराया

किराये पर अंकुश लगाने की नीति के तहत सात विभिन्न समय अवधि 40 से 60 मिनट से लेकर तीन घंटे से अधिक तक की उड़ानों के लिए न्यूनतम, औसत और अधिकतम किराया तय किया गया है। इस फॉर्मूले के तहत दिल्ली-मुंबई मार्ग पर न्यूनतम किराया (कर और शुल्क छोड़कर) 3,500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा। विमानन कंपनियों को न्यूनतम और अधिकतम किराये के औसत मूल्य पर 40 फीसदी टिकटों की बिक्री करनी होगी, जो करीब 6,700 रुपये है।

Check Also

The expansion of new airports will increase the scope of regional flight

राजस्थान में नागरिक उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ राजस्थान सरकार के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *