रविवार, नवंबर 23 2025 | 05:02:43 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ग्रोफर्स की ‘ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज सेल का पांचवां एडिशन
The fifth edition of the Grofers' Grand Orange Bag Days Sale

ग्रोफर्स की ‘ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज सेल का पांचवां एडिशन

नई दिल्ली। ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेलर ग्रोफर्स (Online grocery retailer grofers) अपनी सेल ‘ग्रोफर्स ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज (grofers Grand Orange bag sale) (जीओबीडी) के नए एडिशन की घोषणा की। पिछले एडिशन में हर ऑर्डर पर ‘100 फीसदी गारंटेड इनाम को देशभर में ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। इसी से प्रेरित होकर जीओबीडी (grofers Grand Orange bag sale) का पांचवां एडिशन कार, स्कूटर, प्रेशर कुकर, मोबाइल फोन, किचन आइटम्स जैसे 50 लाख से भी ज्यादा इनाम के वादे के साथ और बड़ा एवं बेहतर होगा। यह सेल (grofers Grand Orange bag sale) 16 जनवरी से शुरू होगी और 26 जनवरी तक चलेगी। इसके साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत ऑफर और कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध होंगे।

जीओबीडी देश की सबसे पसंदीदा ग्रॉसरी सेल

ग्रोफर्स (grofers) के सीईओ एवं को-फाउंडर अलबिंदर ढींढसा (Albinder dhindsa) ने कहा कि जीओबीडी (grofers Grand Orange bag sale) देश की सबसे पसंदीदा ग्रॉसरी सेल (Grocery sale) है और इस सेल के पिछले चारों संस्करण को कमाल की प्रतिक्रिया मिली है। सेल के पांचवें एडिशन के साथ हम ग्रॉसरी की हरेक खरीदारी को ना केवल 100 प्रतिशत फायदेमंद बनाना चाहते हैं, बल्कि हम अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बचत करने का भी मौका देना चाहते हैं। जीओबीडी सेल (grofers Grand Orange bag sale) 11 दिनों तक चलेगी। गारंटेड इनाम जीतने के लिए ग्राहकों को कम से कम 1800 रुपए की खरीदारी करनी होगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया उत्तर भारत के सबसे बड़े डेयरी प्लांट का लोकार्पण

Check Also

GTDC Summit APJ 2025 highlights the future of distribution, AI and the circular economy

GTDC Summit APJ 2025 ने डिस्ट्रीब्यूशन, AI और सर्कुलर इकोनॉमी के भविष्य पर प्रकाश डाला

चैनल के अधिकारियों ने नवीनतम आर्थिक, गो-टू-मार्केट और सस्टेनेबिलिटी रुझानों पर विचार किया सिंगापुर. टेक्नोलॉजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *