गुरुवार , मार्च 28 2024 | 08:17:08 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / टाइड का फ्री उत्पाद एक्सपीरियंशल अभियान
Tide launches Business Account for expense management to empower MSMEs in Udaipur

टाइड का फ्री उत्पाद एक्सपीरियंशल अभियान

नई दिल्ली। पीएंडजी (P&G) के अग्रणी फैब्रिक केयर ब्रांड्स टाइड इंडिया (Tide India) ग्राहकों की संलग्नता एवं अनुभव में सुधार के लिए अपना नया फ्री इन-स्टोर उत्पाद एक्सपीरियंशल अभियान (free product experimental campaign) लेकर आया है, जो इसके नए उत्पाद टाइड (Tide) फ्रेश एंड क्लीन के लिए है। नया पीला टाइड सितंबर में लॉन्च किया गया। इस सैंपलिंग अभियान के साथ टाइड का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस उत्पाद का अनुभव पहुंचाना है।

20 लाख से ज्यादा ग्राहकों को फ्री सैंपल देना उद्देश्य

ब्रांड (Tide) का उद्देश्य सबसे बड़े फ्री प्रोडक्ट ट्रायल को 2 लाख से ज्यादा स्टोर्स तक पहुंचाना और 20 लाख से ज्यादा ग्राहकों को फ्री सैंपल देना है। ग्राहक अपने नजदीकी रिटेलर से हर रोज 100 ग्राम टाइड (Tide) फ्रेश एंड क्लीन सैंपल ले सकते हैं। यह फैब्रिक क्लीनर 3-इन-1 फायदे प्रदान करता है। इसके 500 ग्राम के पैक का मूल्य 35 रुपए एवं एक किलोग्राम के पैक का मूल्य 69 रुपए है।

टाइड ने अपने उत्पादों को नए संयोजन में लॉन्च किया

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *