सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 07:19:00 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / टॉप पैरेंट एप की बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा सुविधा

टॉप पैरेंट एप की बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा सुविधा

जयपुर। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करने वाले गैर-लाभकारी संगठन नजएड (Non-profit organization Najed) ने घर में शिक्षा में मदद करने के लिए निशुल्क एंड्रायड एप्लिकेशन ‘टॉप पैरेंट 2.0 (Top Parent 2.0) लॉन्च करने की घोषणा की। कोविड संकट के दौरान यह माता-पिता को वैसे उपाय बताता है ताकि वे बच्चों की देखभाल कर सकें। यह बहुत सरल भाषा में बच्चों के शिक्षण एवं उनके पालन पोषण के बारे में जानकारियां प्रदान करता है।

90 फीसदी मस्तिष्क का विकास होता

नजएड (Najed) द्वारा विकसित और सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के फंडिंग सपोर्ट से टॉप पैरेंट (Top Parent 2.0) 3 से 8 साल की उम्र के बच्चों के लिए एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम (NCERT pattern based syllabus) की सुविधा प्रदान करता है। टॉप पेरेंट की फाउंडर शाश्वती बनर्जी ने कहा कि बच्चों के शुरुआती साल सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इस दौरान 90 फीसदी मस्तिष्क का विकास होता है। इसके वर्कशीट उम्र और ग्रेड पर आधारित हैं और स्कूलों, कक्षा में सीखने के लिए क्या अपेक्षित है, इसके अनुरूप हैं।

पेरेंटिंग, बच्चे की शिक्षा में मदद

इसमें लागू एल्गोरिथ्म यह सुनिश्चित करता है कि माता-पिता और बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री को उनके अनुसार अनुकूलित किया जा सके। यह पेरेंटिंग, बच्चे की शिक्षा में मदद करने के लिए मल्टीमीडिया संसाधनों और बच्चों के साथ रचनात्मक जुड़ाव के लिए डिजाइन की गई मजेदार पारिवारिक गतिविधियों के बारे में उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्रदान करता है।

आवास की बिक्री में जनवरी से मार्च में 12 फीसदी की बढ़ोतरी

Check Also

WHO–SEARO professionals receive specialized training in data analytics and business intelligence at IIHMR University

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में WHO–SEARO प्रोफेशनल्स को मिली डेटा एनालिटिक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस की स्पेशल ट्रेनिंग

जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन – साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस (WHO-SEARO) के प्रोफेशनल्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *