गुरुवार, मई 01 2025 | 05:05:33 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / उबर ने एएमटीजेड के साथ साझेदारी की

उबर ने एएमटीजेड के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली। देश में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उबर (Uber) ने 12 शहरों में नागरिकों को जीवनरक्षक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ऑन-डिमांड रेंटल डिलीवरी सेवा (Lifesaving Oxygen Concentrator’s On-Demand Rental Delivery Service) प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड (एएमटीजेड) के साथ साझेदारी की घोषणा की। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीज ओ2होम एप द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  300 से 400 रुपए प्रतिदिन मूल्य में किराए पर ले सकते हैं।

साझेदारी द्वारा उबर के 90 से ज्यादा शहरों में

उबर इंडिया (Uber India) के प्रेसिडेंट (साउथ एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा कि उबर की निशुल्क मोबिलिटी सपोर्ट द्वारा लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Lifesaving Oxygen Concentrator’s On-Demand Rental Delivery Service) की सुविधाजनक, तीव्र एवं सुरक्षित डोर स्टेप डिलीवरी संभव हो सकेगी। यह सेवा 12 भारतीय शहरों विशाखापट्नम, लखनऊ, हैदराबाद, इंदौर, कोयम्बटूर, गुवाहाटी, नागपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरू, पुणे, जयपुर और रायपुर आदि शहरों में उपलब्ध है। इस साझेदारी द्वारा उबर के 90 से ज्यादा शहरों में कार्यशील विस्तृत मोबिलिटी नेटवर्क का इस्तेमाल कर दर्जनों अन्य शहरों में इस सेवा का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

उबर कनेक्ट के वाहनों की संख्या का दोगुनी

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *