पुणे. यूनिफॉर्म जंक्शन ने अमर चित्र कथा (एसीके) के साथ साझेदारी की है। यूनिफॉर्म जंक्शन 116 साल पुराने मशहूर अरविन्द मफतलाल समूह का हिस्सा है जबकि अमर चित्र कथा को महाकाव्यों, पौराणिक कथाओं, इतिहास, साहित्य, लोककथाओं और कई अन्य स्रोतों से भारतीय कहानियों की चित्रमय प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है। यूनिफॉर्म जंक्शन के सीईओ गगन जैन ने यह जानकारी दी।
Corporate Post News