मंगलवार, सितंबर 16 2025 | 11:45:59 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / युनिजा ग्रुप ने लॉन्च किया नया समाधान

युनिजा ग्रुप ने लॉन्च किया नया समाधान

अहमदाबाद. युनिजा हेल्थकेयर ने भारतीय बाजार में विटिलिगो के प्रबन्धन के लिए एक आधुनिक उपचार लॉन्च किया है। कंपनी ने कनाडा की कंपनी-ल्युकास मेयेर कॉस्मेटिक्स एवं भारतीय कंपनी एमविगोर ओर्गेनिक्स के साथ साझेदारी में एक लोशन-विटेलस का लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी को इसके कादी प्लांट के लिए डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफिकेशन मिला था। विटेलस ग्रेवर्स, मेलीटेन, जीएल 200 और ईयूके -134 का अनूठा संयोजन है, जो विटिलिगो के प्रबन्धन के लिए आधुनिक समाधान है। विटेलस लोशन एक 3-इन-1 सोल्यूशन है, जो मेलामाईन के विकास में मदद करता है, त्वचा के पिगमेन्टेशन, हेयर फॉलिकल पिगमेन्टेशन पर काम करता है और साथ ही एक सुपर एंटीऑक्सीडेन्ट भी है। ग्रेवर्स मेलानोजेनेसिस और पिगमेन्टेशन को बढ़ाता है तथा ऑक्सीडेटिव स्टै्रस को कम करता है। इस अवसर पर श्रीकांथ शेशाद्री, सीईओ युनिजा हेल्थकेयर ने कहा, ‘विटेलस का लॉन्च भारतीय बाजार में विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर प्रोडक्ट पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *