जयपुर। भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी उषा इंटरनेशनल ने दक्षिण और पश्चिम भारत के बाजारों के लिए वेट ग्राइंडर्स की एक नई श्रृंखला लॉन्च की है, जिसमें कोलोसल DLX (विद आर्म) और कोलोसल (विदाउट आर्म) उत्पाद शामिल हैं। उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर विकसित, कोलोसल और कोलोसल Dlx में 150 वाट की उच्च टॉर्क वाली, 100 प्रतिशत कॉपर मोटर और ड्यूअल वाइपर्स हैं, जो अच्छी ग्राइंडिंग सुनिश्चित करते हैं और कम समय में बेहतर काम करते हैं।
Corporate Post News