रविवार के ब्लॉकबस्टर डबल-हैडर के पहले मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स ने ऋषिकेश फाल्कन्स को छह विकेट से हराकर अपना दबदबा दिखाया
देहरादून. पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में 28 सितंबर को सुबह के हुए मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स के गेंदबाजी का फैसला शानदार साबित हुआ क्योंकि उनकी गेंदबाजी ने ऋषिकेश फाल्कन्स की बल्लेबाजी को सधी योजना के साथ तहस-नहस कर दिया। शुरुआत में ही टाइगर्स के ओपनर अभ्युदय भटनागर बिना रन बनाए 11 गेंद में शश्वत डांगवाल का शिकार बने।
आशाम गुलाटी और पूर्वांश ध्रुव पावरप्ले के भीतर आउट हो गए, जिससे फाल्कन्स की टीम 13/3 के मुश्किल स्कोर पर आ गई। मिडिल ऑर्डर ने कोई खास प्रतिरोध नहीं दिखाया क्योंकि टाइगर्स के गेंदबाज लगातार दबाव बनाए रहे। जगदीश सुचित ने लड़ाकू 29 (38 गेंद) रन के साथ अकेले संघर्ष किया, जबकि अन्य बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे।
नैनीताल की गेंदबाजी इकाई ने शानदार अनुशासन दिखाया, जिसमें अनमोल शाह ने चार ओवर में 2/11 का आंकड़ा बनाया। शश्वत डांगवाल ने तीन ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि ध्रुव प्रताप सिंह और दीक्षांशु नेगी को भी दो-दो विकेट मिले।
99 के सधे लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स ने संतुलित बढ़त बनाई। आरव महाजन ने 18 गेंद में 19 रन और ध्रुव प्रताप सिंह ने 18 गेंद में 14 रन बनाए, फिर आउट हो गए। कप्तान भूपेन लालवानी 28 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दीक्षांशु नेगी भी 4 गेंद में 12* रन बनाकर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिलाई। इस जीत के साथ नैनीताल टाइगर्स को यूपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अहम अंक मिले।
Corporate Post News