देहरादून. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के तीसरे दिन सोमवार को दर्शकों ने लगातार रोमांचक मुकाबले देखे। दिन के पहले दो मैचों में टिहरी टाइटंस और नैनीताल टाइगर्स ने आखिरी ओवर तक खिंचे थ्रिलर में शानदार जीत दर्ज की।
सुबह खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण खेल को घटाकर पाँच-पाँच ओवर का कर दिया गया। इसमें टिहरी टाइटंस ने स्टैंड-इन कप्तान विजय शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत USN इंडियंस को छह विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए USN इंडियंस ने अभिषेक दफौती (23 रन, 11 गेंद) और कप्तान अवनीश सुधा (नाबाद 13 रन, 7 गेंद) की बदौलत 56/3 का स्कोर बनाया। डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति से टाइटंस को 65 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने विजय शर्मा के तूफानी 29 रन (10 गेंद, स्ट्राइक रेट 290) से पार कर लिया। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Corporate Post News