बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 03:24:46 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो की कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा

वीवो की कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा

नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Smartphone brand Vivo) ने वीवो वाय1एस (Vivo Y1S mobile) के लिए जियो एक्सक्लूसिव के तहत एक नए कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा की। 7990 रुपए की कीमत के साथ (232 जीबी), जियो एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन में 6.22 एचडी प्लस हाइलो फुल व्यू डिस्प्ले और विशाल 4030 एमएएच की बैटरी है। वीवो इंडिया (Vivo India) के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटेजी) निपुन मार्या ने कहा कि  इस ऑफर के तहत ग्राहकों को रुपए 799 की अपफ्रंट सपोर्ट प्राइस मिलती है, जिससे वह सिर्फ 7191 रुपए में नया वीवो वाय1एस  प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता इस ऑफर में 4550 रुपए के अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

30 महीनों के लिए जियो सिम कार्ड का उपयोग

इस ऑफर का लाभ सभी मौजूदा और नए जियो उपयोगकर्ता उठा सकते है। इस ऑफर के तहत मौजूद लाभों का आनंद लेने के लिए ग्राहकों को कम से कम 30 महीनों के लिए अपने प्राथमिक सिम के रूप में जियो सिम कार्ड का उपयोग करना होगा। वीवो वाय1एस  3डी बॉडी कव्र्स, 8.28 की थिकनेस के साथ इसका वजन केवल 161 ग्राम  है। यह  5 एमपी  फ्रंट और 13 एमपी रियर कैमरे के साथ आता है।

कोरोना लड़ाई में वीवो ने की 10 करोड़ की मदद

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *