बुधवार, जुलाई 02 2025 | 08:42:14 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / एफडीसी ने किया पिफ्लू और फेवेन्जा लॉन्च
FDC launches Piflu and Fvenza

एफडीसी ने किया पिफ्लू और फेवेन्जा लॉन्च

नई दिल्ली। फार्मा कंपनी एफडीसी लिमिटेड (Farma Company FDC Limited) ने कोविड-19 (Covid-19) के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मामलों में इलाज (Covid-19 vaccine madeicine) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपने फेवीपिरवीर ब्रांड (Favirvir brand) के नए और अधिक असरदार वैरिएंट पिफ्लू (Piflu Corona medicine) और फेवेन्जा (Fvenza) लॉन्च करने की घोषणा की। दवाओं का 800एमजी वर्जन किसी भी रोगी द्वारा ली जाने वाली गोलियों की संख्या को 75 फीसदी तक कम करने में मदद करेगा। वर्तमान में मरीजों को पहले दिन 18 गोलियां और अगले 13 दिनों तक हर दिन 8 गोलियां लेनी पड़ती हैं।

Corona दवा की डोजेस फ्रीक्वेंसी और लागत कम

एफडीसी लिमिटेड (FDC Limited) के मयंक टिक्खा ने कहा कि अगस्त में पीफ्लू (Piflu Corona medicine) और फेवेन्जा (Fvenza) के लॉन्च के बाद हमने दवा की डोजेस फ्रीक्वेंसी और लागत को कम करने का फैसला किया, जिसके परिणाम स्वरूप हमने इस वैरिएंट को पेश किया है। पीफ्लू-800 और फेवेन्जा-800 उपचार की प्रभावकारिता को मजबूती प्रदान करते हुए चिकित्सा की लागत को 30 फीसदी तक कम करने में रोगियों की मदद करेंगे। यह उन रोगियों के जीवन को बहुत सुविधाजनक और कॉस्ट-इफेक्टिव बनाता है जो होम क्वैरेंटाइन (Home Quarantine) है और फैमिली डॉक्टरों द्वारा इलाज करा रहे हैं।

Check Also

आईआईएम संबलपुर ने ओडिशा के सतत नेट-जीरो भविष्य के विजन का नेतृत्व किया

संबलपुर, ओडिशा. स्थिरता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *