शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 12:28:05 AM
Breaking News
Home / बाजार / कर्ज से आएगा 36 प्रतिशत, ब्याज भरने में जाएगा 20 प्रतिशत
36 percent will come from debt, 20 percent will be paid to pay interest

कर्ज से आएगा 36 प्रतिशत, ब्याज भरने में जाएगा 20 प्रतिशत

जयपुर। सरकार अगले वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के लिए पेश बजट (Budget 2021-22) के तहत सर्वाधिक 36 प्रतिशत धन कर्ज और अन्य देयताओं के माध्यम से जुटाएगी, जबकि सर्वाधिक 20 प्रतिशत खर्च ब्याज भरने में होगा। सोमवार को पेश बजट (Budget 2021-22) दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई। केंद्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) के सार में बताया गया कि सरकार को होने वाली प्राप्तियों को एक रुपया माना जाए, तो इसमें सर्वाधिक 36 पैसे उधार व अन्य देयताओं से आएंगे।

सबसे अधिक 20 पैसे ब्याज भरने पर खर्च होंगे

बजट (general budget 2021-22) में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 15 पैसे, आयकर से 14 पैसे, निगम कर से 13 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से आठ पैसे और सीमा शुल्क से तीन पैसे मिलेंगे। सरकार को कर से इतर स्रोतों से छह पैसे तथा कर्ज के अतिरिक्त पूंजीगत प्राप्तियों से पांच पैसे प्राप्त होंगे। इसी तरह बजट में प्रस्तावित कुल व्यय को एक रुपया माना जाए तो सबसे अधिक 20 पैसे ब्याज भरने पर खर्च होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार राज्यों को करों व शुल्कों में उनका हिस्सा प्रदान करने पर 16 पैसे खर्च करेगी।

केंद्रीय योजनाओं पर खर्च होंगे 13 पैसे

केंद्रीय योजनाओं पर 13 पैसे खर्च किए जाएंगे। इसी तरह वित्त आयोग व अन्य हस्तांतरण के ऊपर सरकार को 10 पैसे का खर्च आएगा। सरकार सब्सिडी प्रदान करने में नौ पैसे, केंद्र सरकार से वित्तपोषित योजनाओं पर नौ पैसे, रक्षा क्षेत्र पर आठ पैसे और पेंशन देने में पांच पैसे खर्च करेगी। बजट के प्रत्‍येक एक रुपये का 10 पैसा अन्य मदों पर खर्च होगा।

आम बजट 2021-22 की खास बातें, इन पॉइंटस से समझ जाएंगे पूरा बजट

Check Also

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का रु. 49.46 करोड़ का राइट्स इश्यू 28 सितंबर, 2023 को खुलेगा

राइट्स इश्यू की कीमत रु. 123 प्रति शेयर है; राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर, 2023 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *