रविवार, अगस्त 03 2025 | 02:56:22 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ऊबर की टीकाकरण के लिए 60,000 मुफ्त राइड्स

ऊबर की टीकाकरण के लिए 60,000 मुफ्त राइड्स

गुरूग्राम। ऊबर (Uber) ने घोषणा की है कि देशभर में राइडर सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अधिकृत केन्द्रों में टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए 60,000 से अधिक मुफ्त राइड्स का लाभ उठा चुके हैं। भारत के विशाल टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) को समर्थन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए ऊबर (Uber) ने राष्ट्रीय एनजीओ हेल्पऐज इंडिया (National NGO HelpEdge India) के साथ साझेदारी का ऐलान भी किया, इस साझेदारी के माध्यम से वंचित समुदायों के बुजुर्गों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

19 शहरों में बुज़ुर्गों को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर मुफ्त राइड्स

इस साझेदारी के जरिए ऊबर (Uber) आने वाले महीनों में 19 शहरों में संवेदनशील एवं वंचित बुज़ुर्गों को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर (Corona Vaccination Center) से आने-जाने के लिए 25,000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराएगा। ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया के प्रेजीडेन्ट प्रभजीत सिंह (Prabhjit Singh, president of Uber India and South Asia) ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि सुरक्षा के प्रति सजग भारतीय अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स का उपयोग कर चुके हैं, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं ताकि हम सब एक साथ मिलकर कोविड की इस नई लहर को रोक सकें।

लॉकडाऊन के बाद उबर के व्यवसाय ने वृद्धि

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *