गुरुवार, नवंबर 13 2025 | 06:31:50 AM
Breaking News
Home / राजकाज / NFTs2Me अब Shardeum EVM Mainnet पर लॉन्च — बिना कोडिंग के NFT बनाने का आसान तरीका

NFTs2Me अब Shardeum EVM Mainnet पर लॉन्च — बिना कोडिंग के NFT बनाने का आसान तरीका

new delhi: भारत के अग्रणी EVM L1 ब्लॉकचेन Shardeum ने घोषणा की है कि लोकप्रिय डीसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन (dApp) NFTs2Me अब आधिकारिक रूप से Shardeum EVM Mainnet पर लाइव हो गया है। यह इंटीग्रेशन क्रिएटर्स, डेवलपर्स और कम्युनिटीज़ को बिना कोड लिखे NFT कलेक्शन डिजाइन, डिप्लॉय और मैनेज करने की सुविधा देता है।

टेस्टनेट फेज़ में 18,000 से अधिक NFTs के सफल मिंट होने के बाद, NFTs2Me अब सभी यूज़र्स को ऑन-चेन क्रिएटिविटी का अनुभव कराने के लिए तैयार है।

अब यूज़र सिर्फ कुछ क्लिक में NFT प्रोजेक्ट बना सकते हैं — चाहे वह कम्युनिटी बैज, डिजिटल आर्ट, कलेक्टिबल्स या जेनेरेटिव आर्ट क्यों न हों।

NFTs2Me पर उपलब्ध NFT कलेक्शन टाइप्स:

  • Editions: एक ही आर्टवर्क के एक या कई कॉपी।
  • Drops: कई यूनिक आर्टवर्क, प्रत्येक का अलग मीडिया फाइल।
  • Generative Art: लेयरिंग के ज़रिए अलग-अलग NFT ऑटोमैटिकली जनरेट करता है।

यह नो-कोड प्लेटफॉर्म स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डिप्लॉयमेंट से लेकर मिंटिंग और मेटाडाटा तक सबकुछ मैनेज करता है। वहीं, Shardeum का लो-कॉस्ट, हाई-स्पीड और स्केलेबल नेटवर्क सभी यूज़र्स को स्मूद अनुभव प्रदान करता है।

Shardeum के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी ने कहा,

“NFTs2Me ने टेस्टनेट फेज़ के दौरान कम्युनिटी के लिए अपनी वैल्यू साबित की है। इसका नो-कोड मॉडल Shardeum के मिशन को और मजबूत बनाता है — जो हर किसी के लिए Web3 को स्केलेबल और इनक्लूसिव बनाना है।”

NFTs2Me के को-फाउंडर निकोलस ने कहा,

“हमारा लक्ष्य हमेशा NFT क्रिएशन को आसान और सभी के लिए सुलभ बनाना रहा है। Shardeum के EVM Mainnet पर लॉन्च होने से अब क्रिएटर्स तेज़, सस्ती और पूरी तरह डीसेंट्रलाइज्ड एनवायरनमेंट में NFTs बना सकते हैं।”

अब कोई भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर NFT प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकता है या अपनी कम्युनिटी और DAO के लिए फुल-फ्लेज्ड कलेक्शन बना सकता है।
Shardeum पर हर नया NFT कलेक्शन Web3 की रचनात्मक और डीसेंट्रलाइज्ड इकोसिस्टम को और मजबूत बनाता है।

 

Check Also

New Delhi: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar

‘बिहार ने दिखाया देश को रास्ता’, ज्ञानेश कुमार बोले- रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग लोकतंत्र की जीत है

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई, जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *