जयपुर। आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए अमेजन इंडिया ने बड़े उत्पादों (लार्ज अप्लायंसेज) का अपना संग्रह बढ़ाया है। उसकी वेबसाइट पर ऐसे उत्पादों की संख्या 1000 से बढ़कर 2500 हो गई है। कंपनी त्योहारी मौसम में अपने ग्राहकों के लिए नए उत्पादों के साथ आकर्षक पेशकश भी करेगी।
कारोबार में जनवरी से अगस्त के दौरान 85 प्रतिशत बढ़ोतरी
प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन इंडिया के निदेशक (कैटेगरी मैनेंजमेंट) कवीश चावला ने कहा कि राजस्थान में इस खंड के कारोबार में सालाना आधार पर जनवरी से अगस्त के दौरान 85 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है तथा कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सत्र में यह और बेहतर प्रदर्शन करेगा। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर व उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों के साथ साथ नागौर, भरतपुर व बांसवाड़ा जैसे कस्बों से भी अच्छी मांग निकल रही है। पारंपरिक रुख के विपरीत लोग अब एसी, वाशिंग मशीन, फ्रिज व वाशर ड्रायर जैसे बड़े उत्पाद अमेजन के जरिए आनलाइन खरीद रहे हैं।
Corporate Post News