शनिवार, मई 18 2024 | 08:37:03 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / यूपीईएस ने कोर्सेरा के साथ साझेदारी की

यूपीईएस ने कोर्सेरा के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली। यूपीईएस ने अपने स्टूडेंट्स को कुछ सर्वाधिक प्रासंगिक और भविष्य केन्द्रित लर्निंग मॉड्यूल्स पेश करने के प्रयास के तहत कोर्सेरा के साथ अपनी साझेदारी (UPES partnered with Corsera) की घोषणा की है। कोर्सेरा (Corsera) दुनिया का एक अग्रणी ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम है। इस सहयोग के अंतर्गत, यूपीईएस ‘कोर्सेरा फॉर कैम्पस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकेगा, जिससे इसके स्टूडेंट्स को दुनिया के कुछ सबसे विख्यात 200 यूनिवर्सिटीज एवं इंडस्ट्री पार्टनर्स के 3600 से अधिक कोर्सेस में से अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम चुनने की अनुमति मिलेगी। इनके पार्टनर्स में गूगल, आईबीएम, बीसीजी, अमेजॉन वेब सर्विसेज इत्यादि शामिल हैं। ‘कोर्सेरा फॉर कैपस के साथ यूपीईएस विभिन्न नौकरियों के लिए अपने स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से तैयार करने और नॉलेज इकोनॉमी  में जरूरी स्किल्स प्रदान करने में सक्षम होगा।

Check Also

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित,  कुल 478 छात्रों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *