जयपुर| भारत के सबसे बड़े पेमेंट्स प्लेटफॉर्म पेटीएम (PAYTM) ने आज घोषणा की है कि वह अगले 12 महीनों में राजस्थान के 1 लाख व्यापारियों को अपने परिवार में शामिल करेगा। देशभर के व्यापारियों के लिए ऑल.इन.वन.क्यूआर के हालिया लॉन्च ने अबतक इस राज्य के व्यापारियों को पेटीएम वॉलेट, रुपे काड्र्स और सभी यूपीआई आधारित पेमेंट्स ऐप के माध्यम से 0 प्रतिशत शुल्क पर सीधे अपने बैंक खाते में असीमित भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है।
ऑल.इन.वन पेटीएम क्यूआर को इनमें किया लॉन्च
पेटीएम (PAYTM) ने अपने ऑल.इन.वन पेटीएम क्यूआर को कैलकुलेटर, पावर बैंक, घड़ी, पेन स्टैंड और रेडियो जैसे विभिन्न उपयोगिता वाले वस्तुओं में भी लॉन्च किया है जिनका उपयोग व्यापारी अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दुकानों में कर सकते हैं। इसने व्यापारियों के नामए लोगो और चित्रों के साथ व्यक्तिगत क्यूआर कोड का भी अनावरण किया है ताकि डिजिटल पेमेंट के साथ उनका जुड़ाव और मजबूत हो सके।
Corporate Post News