बुधवार, मार्च 19 2025 | 05:06:43 AM
Breaking News
Home / रीजनल / खण्डेलवाल दिवस एवं बसंतोत्सव महोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा

खण्डेलवाल दिवस एवं बसंतोत्सव महोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा

1100 दीपकों से महाआरती एवं बसंती फुलो से की पुष्प वर्षा, सामाजिक सरोकारों के उत्थान के जागरूकता हेतु पर्यावरण संरक्षण नारी सशक्तिकरण एवं रोड सैफटी के बारे में किया गया जागरूक एवं पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर। श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर (Shri Khandelwal Vaishya Hitkarini Sabha Jaipur) की ओर से बसंत पंचमी खण्डेलवाल दिवस के पर्व पर दिनांक 2 फरवरी 2025 रविवार को विशाल भव्य शोभायात्रा प्रात 9.00 बजे गंगामाता मंदिर स्टेशन रोड जयपुर से रवाना होकर श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय राममंदिर हीदा की मोरी जयपुर पर पहुंची।
श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रामकिशोर खुंटेटा ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य संयोजक गिर्राज प्रसाद माणकबोहरा को मनाया गया । मानकबोहरा ने बताया कि शोभायात्रा में खण्डेवाल वैश्यबधु पिताम्बर (पीले वस्त्र) पहनकर सम्मिलित हुए। शोभायात्रा स्टेशन रोड चांदपोल बाजार छोटी चैपड त्रिपोलिया बाजार बडी चैपड रामगंज बाजार होते हुये हीदा की मोरी पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा किया गया। समापन स्थल पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि एवं अतिथियों का सम्मान किया गया।

शोभायात्रा में रहा बैंण्ड बाजे का लवाजमा

 

शोभायात्रा में बैंण्ड बाजे लवाजमे के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य समाज के महापुरूषों की झांकी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद कुलवाल एवं मंजु कुलवाल विशिष्ठ अतिथि जगदीश दुसाद एवं कांता देवी दुसाद, मुख्य सहयोगी हरि मोहन डंगायच, ओमप्रकाश डंगायच, डालचंद गुप्ता, नीलेश कायथवाल हुए।

1100 दीपकों से की महाआरती

अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा सरगासुली के नीचे त्रिपोलिया बाजार जयपुर में भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं 1100 दीपकों से महाआरती का आयोजन करने के साथ ही अल्प आहार का वितरण किया गया। बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस को अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी ने बताया कि बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर दिनांक 24.01.2025 को आॅनलाईन क्वीज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मान एवं पुरस्कार दिया गया।

विधायक गोपाल शर्मा एवं महापौर हेरिटेज कुसुम यादव ने​ किया पोस्टर का विमोचन

 

राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के स्वागत हेतु खण्डेलवाल वैश्य समाज के पार्षदों सहित जयपुर शहर के क्षेत्रीय विधायकों एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के पोस्टर का विमोचन विधायक गोपाल शर्मा एवं महापौर हेरिटेज कुसुम यादव के द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन में समिति के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता गोपाल लाल नाटाणी ताराचंद नाटाणी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी समिति के संयुक्त सचिव हेमलता नाटाणी सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित सभी खण्डेलवाल वैश्य समाज के समाजबंधुओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
भव्य शोभायात्रा में रामकिशोर खुटेटा, रामस्वरूप तांबी, राजेन्द्र प्रसाद कुलवाल, रामअवतार बटवाडा, हरिमोहन खण्डेलवाल, गिर्राज प्रसाद मानकबोहरा संयोजक हरि शंकर सेठी, अशोक दुसाद, महेश तांबी, नरेश तांबी, रामशरण खुटेटा, गोविन्द नाटाणी, हेमराज कुलवाल, निर्वतमान अध्यक्ष दिनेश सेठी, पूर्व लोकायुक्त गोपाल लाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल तांबी, हनुमान सहाय गुप्ता सहित महिला ससयोजिका उर्मिला झालानी, बीना मेठी, आशा डगांयच प्रियंका धोंकरिया, संतोष रावत, नीतु खण्डेलवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Check Also

बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 11 पशु चिकित्सा संस्थान केन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी – पशुपालन मंत्री

जयपुर। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत (Animal Husbandry Minister Joraram Kumawat) ने मंगलवार को विधानसभा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *