शुक्रवार, मई 02 2025 | 01:35:00 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / 50 विद्यालयों में शुरू होगा कृषि संकाय, कृषि व्याख्याता के 50 नवीन पदों का सृजन
Agriculture faculty will start in 50 schools, creation of 50 new posts of agriculture lecturer

50 विद्यालयों में शुरू होगा कृषि संकाय, कृषि व्याख्याता के 50 नवीन पदों का सृजन

जयपुर। प्रदेश के 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू होगा। इनमें पढ़ाने के लिए प्रति विद्यालय एक-एक कृषि व्याख्याता के नवीन पदों का भी सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। जयपुर एवं अलवर जिले के आठ-आठ, अजमेर जिले के पांच, सीकर जिले के चार, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर एवं झालावाड़ जिले के तीन-तीन, बूंदी, जोधपुर एवं नागौर जिले के दो-दो, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर एवं पाली जिले के एक-एक विद्यालय में कृषि संकाय शुरू होगा।

गहलोत के निर्णय से विद्यार्थियों को कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि-वानिकी के क्षेत्र में अध्ययन का विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा विज्ञान संकाय वाले कुल 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोलने की घोषणा की गई थी। इनमें से 406 विद्यालयों के लिए कृषि संकाय की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।

Check Also

कोटा फैक्ट्री के रीयल जीतू भैया -एनवी सर के छात्रों ने जेईई मैन्स में किया कमाल

एनवी सर द्वारा प्रशिक्षित तीनों बैच के सभी छात्रों ने जेईई मैन्स क्रेक किया, टाॅप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *