शनिवार, जुलाई 27 2024 | 04:28:01 PM
Breaking News
Home / रीजनल / चाकसू, कुचामन सिटी तथा नवलगढ़ के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों के होंगे भवन निर्माण
Buildings will be constructed for multipurpose veterinary hospitals of Chaksu, Kuchaman City and Nawalgarh

चाकसू, कुचामन सिटी तथा नवलगढ़ के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों के होंगे भवन निर्माण

7.50 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान

जयपुर। जयपुर के चाकसू, नागौर के कुचामन सिटी तथा झुंझुनूं के नवलगढ़ में बहुउद्देशीय (पॉलिक्लिनिक) पशु चिकित्सालय भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए 2.50 करोड़ रुपए प्रति चिकित्सालय व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्य के लिए 7.50 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

अब बढ़ेंगी चिकित्सा सुविधाएं

इन चिकित्सालयों में मेडिसिन, गायनी और सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। यहां पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे तथा रैफरल केस में आपातकालीन चिकित्सा की सुविधाएं होंगी। इससे पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। तीनों पशु चिकित्सालयों के भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इन राजकीय पशु चिकित्सालयों को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने और निर्माण के लिए घोषणा की गई थी।

Check Also

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और यूनिसेफ ने जयपुर में यूनिवर्सिटी कैंपस में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *