बुधवार , अप्रेल 24 2024 | 06:47:04 AM
Breaking News
Home / बाजार / एयू बैंक ने कर्मचारी कल्याण कार्यक्रम शुरू किया

एयू बैंक ने कर्मचारी कल्याण कार्यक्रम शुरू किया

जयपुर। एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने कोरोरा काल में अपने त्रि-आयामी प्रिवेंशन क्योर सिक्योरिटी (पीसीएस) कार्यक्रम के साथ कुछ प्रमुख लाभ जोड़े हैं, जिससे अपने कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को वित्तीय, मेडिकल और शैक्षिक सहायता प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है। एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) मुआवजे के रूप में मृतक कर्मचारी के निर्धारित वेतन की 50 प्रतिशत धनराशि उसके परिवार को दो साल तक प्रदान करता रहेगा, जिसकी अधिकतम सीमा पांच लाख रुपए होगी।

प्री-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए रुपए

बैंक (AU Small Finance Bank) द्वारा उठाया गया एक अन्य महत्वपूर्ण कदम यह है कि उसने मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को निवेश करने तथा निवेश न गए ईएसओपी को इस्तेमाल करने का अधिकार दे दिया है। इसके अलावा मृत कर्मचारी (कोविड या अन्य किसी वजह के चलते हुई मौत) के बच्चों (दो संतानों तक) की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई-लिखाई का खर्च बैंक जरूरत के आधार पर वहन करेगा। इस योजना के तहत बैंक (AU Small Finance Bank) प्री-ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दोनों बच्चों को अलग-अलग 5000 रुपए तथा उनके ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान दोनों को अलग-अलग 10,000 रुपए प्रतिमाह देगा।

प्रभावित कर्मचारियों की मदद में आगे आईं फार्मा कंपनियां

Check Also

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का रु. 49.46 करोड़ का राइट्स इश्यू 28 सितंबर, 2023 को खुलेगा

राइट्स इश्यू की कीमत रु. 123 प्रति शेयर है; राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर, 2023 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *