शनिवार, जुलाई 27 2024 | 03:21:52 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / कॉम्फीन विश्व माहवारी हाइजीन दिवस पर अपने ऑफिशियल लॉन्च के साथ मैन्स्ट्रुअल केयर में बदलाव लाने के लिए तैयार

कॉम्फीन विश्व माहवारी हाइजीन दिवस पर अपने ऑफिशियल लॉन्च के साथ मैन्स्ट्रुअल केयर में बदलाव लाने के लिए तैयार

 माहवारी के दौरान महिलाओं की हाइजीन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ब्राण्ड लेकर आया आधुनिक समाधान जो परफोर्मेन्स और आराम का बेहतरीन संयोजन है

जयपुर: माहवारी के दौरान हाइजीन को बढ़ावा देने के प्रयास में मैन्स्ट्रुअल हाइजीन से जुड़े नए ब्राण्ड कॉम्फीन ने विश्व माहवारी हाइजीन दिवस के मौके पर अपने आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की। गहन अनुसंधान और विकास के बाद ब्राण्ड, सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन के स्तर में बदलाव लाने और उन्हें आराम और सुविधा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है।

कॉम्फीन के सह-संस्थापक श्री सिद्धार्थ भवसर ने कहा, ‘‘कॉम्फीन मैन्स्ट्रुअल केयर टेक्नोलॉजी एक बड़ी प्रगति है। यह गहन अनुसंधान और विकास के बाद आधुनिक मैन्स्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट लेकर आया है। हम कॉम्फीन रेंज की सुरक्षा, प्रभाविता और उत्कृष्टता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मॉलीक्युलर संरचना के अनुकूलन से लेकर आधुनिक निर्माण प्रक्रियाओं तक, हर चरण में महिलाओं के लिए हाइजीन को सर्वोच्च स्तर तक ले जाने का प्रयास किया गया है। यह लॉन्च महिलाओं की ज़रूरतों को पूरा कर उनके लिए सशक्त और समावेशी वातावरण का निर्माण करेगा।’’

कॉम्फीन के सह-संस्थापक श्री मंजीत विशाल ने इस अवसर पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘माहवारी के दौरान हाइजीन आज भी एक संवेदनशील मुद्दा है जो हर स्थान की महिलाओं और लड़कियों के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। यही कारण है कि विश्व माहवारी हाइजीन दिवस के मौके पर हम एक अग्रणी शक्ति के रूप में कॉम्फीन का लॉन्च करने जा रहे हैं। हम इनोवेशन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए तत्पर हैं।’’

Check Also

Star Health Insurance extends its home health care services to 50 cities and towns

स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ने 50 शहरों और कस्बों में अपनी होम हैल्थ केयर सेवाएं उपलब्ध कराईं

गुणवत्तापूर्ण हैल्थकेयर सेवाएं ग्राहकों के द्वार पहुँचाकर उनकी उपलब्धता बढ़ाई नई दिल्ली : भारत की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *