शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 05:52:55 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ड्यूरेक्‍स ने लॉन्‍च किया अपना पहला नॉन-लैटेक्‍स कंडोम !
Durex launches its first non-latex condom!

ड्यूरेक्‍स ने लॉन्‍च किया अपना पहला नॉन-लैटेक्‍स कंडोम !

नई दिल्‍ली. दुनिया के नंबर 1 सेक्‍सुअल वेलबीइंग ब्रांड ड्यूरेक्‍स (Wellbeing Brand Durex) ने अपनी तरह की पहली नॉन-लैटेक्‍स कंडोम रेंज ड्यूरेक्‍स रियल फील को लॉन्‍च किया है। रियल फील पॉलीआइसोप्रीन सामग्री से बना है, जो लैटेक्‍स रबर की तुलना में अधिक मुलायम है और ये पार्टनर को स्‍किन ऑन स्किन अनुभव प्रदान करता है। इस लॉन्‍च के साथ, ब्रांड का उद्देश्‍य “त्‍वचा” जैसा प्राकृतिक अनुभव प्रदान करते हुए लोगों के बीच यौन गतिविधियों को सुरक्षित ढंग से बढ़ावा देना है।

पार्टनर के साथ भावनात्‍मक और शारीरिक को और अधिक मजबूत

ड्यूरेक्‍स उपभोक्‍ता सर्वेक्षण (durex consumer survey) से पता चला है कि लोगों द्वारा कंडोम का उपयोग बंद करने की सबसे बड़ी वजह है इसका कम आनंददायक होना। एक सामान्‍य कंडोम का रबर जैसा अनुभव उस क्षण के आनंद को कम कर देता है। ड्यूरेक्‍स रियल फील उपभोक्‍ताओं को वास्‍तविक त्‍वचा जैसा अहसास प्रदान करता है जो बेडरूम में वास्‍तविक और प्राकृतिक यौन अनुभव की सुविधा देता है। यह लॉन्‍च अद्वितीय है और यह भारत के सबसे उन्‍नत कंडोम सामग्री से बना है, जो उपभोक्‍ताओं को अपने पार्टनर के साथ भावनात्‍मक और शारीरिक को और अधिक मजबूत करने में मदद करता है। डिलेन गांधाी, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्‍टर, साउथ एशिया- हेल्‍थ एंड न्‍यूट्रीशन, रेकिट, ने कहा, “भारत में सबसे बड़े कंडोम ब्रांड्स (biggest condom brands in india) में से एक के रूप में, ड्यूरेक्‍स लगातार नवाचार कर रहा है और कपल्‍स के लिए नए अनूठे प्रोडक्‍ट्स पेश करता है। ड्यूरेक्‍स रियल फील कंडोम सुरक्षा के साथ समझौता किए बगैर वास्‍तविक त्‍वचा का अहसास प्रदान कर बहुत से लोगों की बगैर कंडोम सेक्‍स करने की इच्‍छा का पूरा करता है। पॉलीआइसोप्रीन रबर का उपयोग कर बनाई गई कंडोम की नई रेंज, जो नॉन-लैटेक्‍स है और प्राकृतिक रबर लैटेक्‍स की तुलना में अधिक नरम है, जो कपल्‍स को अधिक अंतरंग और प्राकृतिक सेक्‍स अनुभव प्रदान करता है।”

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *